यूटा का आयोजन, दीपक मिश्रा बने जिला संगठन मंत्री

ब्यूरो चीफ : दिलीप मिश्रा।
बाराबंकी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन बाराबंकी के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शहर के आनंद विहार कान्वेंट इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग बाराबंकी में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एस.एन. सिंह (प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय) की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अयोध्या प्रसाद दीक्षित द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में यूटा के पूर्व पदाधिकारी श्री विमलेश त्रिपाठी जिनका चयन समीक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग तथा एक अन्य पदाधिकारी श्री संतोष कुमार यादव का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। उक्त दोनों पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपदीय कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए दीपक मिश्रा का मनोनयन सर्वसम्मति से जिला संगठन मंत्री पद पर तथा आशीष शुक्ला का मनोनयन जिला ऑडिटर पद पर किया गया।
संगठन मंत्री चुने जाने में बाद दीपक मिश्रा ने कहा कि संगठन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ने पालन करते हुए संगठन को संगठित रखते हुए शिक्षक हित में संगठन की रीतियों-नीतियों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा से कार्य करते रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से एस.आर.जी. बाराबंकी श्री राहुल शुक्ला, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार वर्मा, महामंत्री देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, अटेवा के जिलाध्यक्ष अमित वर्मा, महामंत्री अरुण कुमार, दिनेश कुमार, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री आनंद पांडे एवं यूटा की जनपदीय कार्यकारणी से सत्येन्द्र भास्कर, जिला महामंत्री सत्येंद्र भास्कर, कोषाध्यक्ष पूर्णेश प्रताप सिंह, राकेश, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, बृजेन्द्र मिश्रा, अभय सिंह, एआरपी सत्यधर द्विवेदी, साकिब किदवई, श्रीमती लक्ष्मी सिंह, श्रीमती अंजना गुप्ता सहित आनंद विहार कान्वेंट इंटर कालेज के निदेशक श्री शैलेन्द्र सिंह जी रहे।