युवक ने खेत जा रही किशोरी से की छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट- बाराबंकी ब्यूरो चीफ दिलीप कुमार मिश्रा
फ़तेहपुर, बाराबंकी। खेत से घर लौट रही किशोरी से गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ की घर पहुंची किशोरी ने घटना की जानकारी भाई को दी भाई ने कुर्सी थाने युवक के नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी गांव के बाहर स्थित खेतों में धान लगाने गई थी जहां से शाम को वह वापस घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के सुशील पुत्र पन्नालाल ने किशोरी को जबरन रोक लिया और किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी ने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए शोर मचाया किशोरी की आवाज सुन आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख आरोपी युवक मौके से भाग निकला। घर पहुंची किशोरी ने मामले की जानकारी अपने भाई को दी भाई ने शुक्रवार सुबह थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, युवक की तलाश की जा रही है।