मौसम में उत्पन्न होने वाली सब्जियों व फलों द्वारा हम अपनी सेहत को ठीक रख सकते हैं।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। मौसम में उत्पन्न होने वाली सब्जियों एवं फलों के उपयोग के द्वारा हम अपनी सेहत को ठीक रख सकते हैं। सर्वांगीण शारीरिक विकास के लिए संतुलित आहार का उपयोग करते हुए व्यक्ति समाज व अपने को स्वस्थ रख सकते हैं।
उक्त विचार मुख्य अतिथि डॉ आशाराम चौधरी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव बाराबंकी ने वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय मसौली की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक सत्र में व्यक्त किये।
इस अवसर पर श्री दिनेश कुमार सिंह ने ग्राम ज्योरी में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की आख्या प्रस्तुत करते हुए छात्र छात्राओं को बातचीत करने के तरीके पर विस्तृत चर्चा की।
केकार्यक्रम अधिकारी वंदना, गुलाम नवी, डॉ• राम सुरेश वर्मा ,जितेन्द्र कुमार ,विष्णु नारायण मिश्र सुष्मिता शुक्ला सहित कालेज के प्रवक्ता एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
प्रातःकाल स्वयंसेवकों ने चयनित ग्राम ज्योरी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उदघोष लगाते हुए रैली निकाली गई। इस अवसर पर निधि , मानसी पाठक आकांक्षा , रीतिमा, अंशु अनुज, दीपक सहित पचास स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की।