Advertisement
अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
Trending

मोहम्मदपुरखाला पुलिस द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, उनके कब्जे से जनपद सीतापुर व बाराबंकी में की गयी चोरी/छिनैती से सम्बन्धित नकद 21,500/-रूपये व अवैध 260 ग्राम स्मैक सहित घटना कारित करने में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार व मोटर साइकिल बरामद

मंडल प्रतिनिधि समित अवस्थी अयोध्या
जनपद बाराबंकी
थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जनपद सीतापुर के थाना कोतवाली नगर व बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्रान्तर्गत से की गयी चोरी/छिनैती से सम्बन्धित 21,500/-रूपये व अवैध 260 ग्राम स्मैक सहित घटना कारित करने में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार व मोटर साइकिल बरामद कर अभियोगों के सफल अनावरण करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण -*
1. हरमिन्दर पुत्र सन्तरी निवासी लालूवाला थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद
2. विशनु पुत्र दौलीराम निवासी मिलकखानम थाना मिलकखानम जनपद रामपुर

*नाम-पता फरार अभियुक्तगण -*
1-विनोद पुत्र समालिया निवासी मीरापुर थाना स्वार जनपद रामपुर
2-बचनू पुत्र अज्ञात निवासी मीरापुर थाना स्वार जनपद रामपुर

*बरामदगी-*
1- नकद 7000/-रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 668/2020 धारा 356 भादवि कोतवाली नगर जनपद सीतापुर
2- नकद 7300/-रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 696/2020 धारा 379/411 भादवि कोतवाली नगर जनपद सीतापुर
3- नकद 7200/-रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 509/2020 धारा 379/411भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
4- 260 ग्राम भूरा पाउडर स्मैक
5- घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार सिल्वर कलर नम्बर- DL 8C N 6940
6- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीडी डिलक्स नम्बर- UP 22 AD4132
जनपद बाराबंकी में घटित चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0 गौतम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहम्मदपुरखाला श्री मनोज शर्मा के नेतृत्व में चोरों/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटित घटनाओं का साक्ष्य संकलन कर डिजिटल डेटा आदि के मदद से अनावरण करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा था।

इसी क्रम में दिनांक-20.11.2020 को थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जिसके माध्यम से अभिसूचना को विकसित करते हुए 02 शातिर चोर 1. हरमिन्दर पुत्र सन्तरी निवासी लालूवाला थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद, 2. विशनु पुत्र दौलीराम निवासी मिलकखानम थाना मिलकखानम जनपद रामपुर को मोहम्मदपुरखाला तिराहे से समय 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से जनपद सीतापुर व बाराबंकी से की गयी चोरी/छिनैती से सम्बन्धित 21,500/-रूपये नकद, 260 ग्राम भूरा पाउडर स्मैक, घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार सिल्वर कलर नम्बर- DL 8C N 6940 व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नम्बर- UP 22 AD4132 बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अवैध स्मैक के सम्बन्ध में थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 510/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

विज्ञापन

अभियुक्तगण द्वारा जनपद सीतापुर व बाराबंकी में की गयी विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाएं कारित की गयी थी जिनका विवरण निम्नवत् है-
1- दिनांक 08.11.2020 की सायं को वादिनी श्रीमती अर्चना पत्नी श्री अरविन्द कुमार निवासी अहाता कप्तान हबीबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर कैंची पुल के पास सब्जी लेने जा रही थी कि 02 मोटर साइकिलों से अज्ञात लोगों द्वारा गले में पहनी सोने की चेन खींच कर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में जनपद सीतापुर के थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-668/2020 धारा 356 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
2- दिनांक 28.10.2020 को वादी विनय कुमार पुत्र अनुरूद्ध कुमार निवासी गुरूवक्सपुर थाना सिधौली जनपद सीतापुर की चांदी वाले हनुमान मन्दिर के पास से जेब काटकर लगभग 25,000/-रूपये ले लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नगर जनपद सीतापुर पर मु0अ0सं0 696/2020 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया था।

विज्ञापन 2

3- दिनांक-19.11.2020 को वादी मो0 ताहिर पुत्र मो0 वकील निवासी झंझरा चौराहा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी की परचून की दुकान से लगभग 7100/-रूपये की चोरी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना मोहम्मदपुरखाला पर मु0अ0सं0 509/2020 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।

विज्ञापन 3

अभियुक्तगण बहुत शातिर हैं और इनका संगठित गिरोह है । इनके द्वारा कई जनपदों में शिव शाक्ति आयुर्वेद सेण्टर जिसमें लोगों की नशा नाड़ी, गुप्तरोगों का इलाज एवं महिलाओं की बांझपन तथा मर्दाना कमजोरी की दवायें सड़कों के किनारे टेंट लगाकर बेचते है तथा उसकी आड़ में घूम-घूमकर रैकी करते रहते है। अभियुक्तगण जगह-जगह पर अपनी दवा सेण्टर का टेण्ट लगाकर दवायें बेचते है एवं कुछ दिन बाद उस स्थान को छोड़ देते है। दूसरे जगहों पर जाकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों व व्यस्तम दुकनदारों की दुकान पर जाकर दुकानदार से सामान की बात कहकर 20-30 रूपये का सामान खरीदते है और दुकानदार से बोलते है कि मैने तुम्हे 500/2000 रू0 की नोट दिया फिर सामान वापस करने के बहाने 500/2000 की नोट लेने के लिए दुकानदार पर दबाव बनाकर वापस लेते है, इसी बीच मौका मिलने पर दुकानदार को अपनी बातों में लेकर प्रतिक्रिया को भापकर दुकानों के काउन्टर से पैसे चोरी कर लेते है। अभियुक्त भागते समय जिस साधन से आते है, उस साधन का प्रयोग पकड़े जाने की वजह से नहीं करते है और उस वाहन को किसी अपने अन्य मित्र को दे देते है, इस तरह बड़ी सफाई से घटना कारित करने के उपरांत दूसरे साधन से फरार हो जाते है। कभी-कभी बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों की जेबे काट लेते है । अभियुक्तगण द्वारा दवाओं में नशीले पदार्थों का प्रयोग किया किया जाता है और नशीला पदार्थ बचते है। अभियुक्तगण रेकी करने के दौरान सड़क पर सांय काल में या अंधेरे में कभी-कभी हाईवे पर पैसे व सामान की छीनाछपटी भी कर लेते है। इस पूरे गैंग का सरगना बचनू पुत्र अज्ञात निवासी मीरापुर थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 है । अभियुक्त विनोद पुत्र समालिया व बचनू पुत्र अज्ञात निवासीगण मीरापुर थाना स्वार जिला रामपुर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर प्रयास किये जा रहे है।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 668/2020 धारा 356 भादवि कोतवाली नगर सीतापुर उ0प्र0
2.मु0अ0सं0 696/2020 धारा379/411 भादवि कोतवाली नगर सीतापुर उ0प्र0
3.मु0अ0सं0 509/2020 धारा379/411भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
4.मु0अ0सं0 510/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मो0पुर खाला बाराबंकी

विज्ञापन 4

*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
2. उ0नि0 श्री छट्ठू चौधरी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
3. उ0नि0 जुनैद आलम थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
4. का0 विष्णु करण यादव थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
5. का0 वीरेन्द्र कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
6. का0 सुरज यादव थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
7. का0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी

विज्ञापन 5
advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!