मैथिली प्रसंग समाचार पत्र एवं यूट्यूब चैनल कार्यालय का बदोसराय में हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट:-शमीम
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी l प्रेस कार्यालय का उद्घाटन सफदरगंज रोड बदोसराय चौराहा बाराबंकी इंस्पेक्टर ज्योति वर्मा के द्वारा किया गया इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया
मैथिली प्रसंग मैथिली प्रसंग समाचार पत्र दिल्ली से प्रकाशित जिला ब्यूरो चीफ बलवान सिंह बाराबंकी संविधान रक्षक समाचार पत्र फतेहपुर और लखनऊ से प्रकाशित अयोध्या मंडल हेड बलवान सिंह रैकवार के नेतृत्व में प्रेस क्लब की नींव रखी गई है जिसमें हसन राजा बबलू अखिलेश दास एबीएन न्यूज के संपादक सचिन गुप्ता पत्रकार अजय गुप्ता पत्रकार मनोज कुमार दीपक कुमार मिश्रा राम पत्रकार अख्तर हुसेन मुन्ना दिनेश पत्रकार गिरजा शकर संरक्षक आशुतोष कुमार आर्या, सुजीत कुमार वर्मा, रजनीकांत, पत्रकार आरजू बक्श, रविकांत कुमार, सुशील कुमार सिन्हा, रजनीश किरण, राकेश उ योगदान दिया। इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रेस क्लब में क्लब के सदस्यों को बैठने, जरूरत पड़ने पर रात में ठहरने की उत्तम व्यवस्था, इंटरनेट, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। प्रेस क्लब खोलने पर खुशी जाहिर की।