Advertisement
शाहजहापुर

पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी , 02 करोड अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत की 02 किलो फाइन क्वालिटी अफीम के साथ 03 मादक तस्कर गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद शाहजहांपुर थाना तिलहर पुलिस व स्वॉट की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी , 02 करोड अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत की 02 किलो फाइन क्वालिटी अफीम के साथ 03 मादक तस्कर गिरफ्तार । श्री एस आनन्द पुलिस अधीक्षक महोदय , शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में , , श्री संजीव कुमार वाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में , श्री परमानन्द पाण्डेय क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में थाना तिलहर पुलिस एवं स्वॉट टीम द्वारा लगातार मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान एक बार फिर मिली बड़ी कामयाबी । दिनांक 09 / 10.04.2021 की रात्री मे सूचना मिली कि अफीम तस्कर बडी मात्रा में अफीम लेकर फर्रुखाबाद में किसी व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहे है , इसी सूचना पर थाना तिलहर पुलिस एवं स्वॉट टीम जनपद शाहजहाँपुर द्वारा बुलेट मोटरसाईकिल सवार अभियुक्त सूरज राजपूत पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम खनपुरा थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 700 ग्राम अफीम तथा अभियुक्त अमित कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला मौजमपुर कस्बा व थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर 700 ग्राम अफीम तथा शेखर गुप्ता उर्फ शेखू पुत्र जितेन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बहादुरगंज कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 600 ग्राम अफीम सहित समय 01.40 बजे बंथरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध मे इस सम्बन्ध में थाना तिलहर पर मु 0 अ 0 सं 0 275/2021 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम सूरज राजपूत उपरोक्त व मु अ 0 सं 0 276/2021 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम अमित कुमार उपरोक्त व मु 0 अ 0 सं 0 277/2021 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम शेखर गुप्ता उर्फ शेखू उपरोक्त का पंजीकृत किये गये अभियुक्तगण से पूछताछ जारी है बाद विधिक कार्यवाही मा 0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया जायेगा । अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे जो तथ्य प्रकाश मे आयेगे उनपर कार्यवाही की जायेगी । विवरण [ पूछताछ : – पूछताछ पर बताया कि आस पास के किसानों से सस्ते दामों में लेकर अच्छी कीमत में फर्रुखाबाद में कुछ लोगो को सप्लाई करते है । गिरफ्तार किये गये अभिगण का विवरण : 1. सूरज राजपूत पुत्र राम किशन निवासी मोहल्ला खनपुरा थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर 2.अमित कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी मोहल्ला मौजमपुर कस्बा व थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर 3. शेखर गुप्ता उर्फ शेखू पुत्र जितेन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बहादुरगंज कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर पंजीकत अभियोग का विवरण : 1. मु 0 अ 0 सं 0 275/2021 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम सूरज राजपूत उपरोक्त 2. मु 0 अ 0 सं 0 276/2021 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम अमित कुमार उपरोक्त 3. मु 0 अ 0 सं 0 277/2021 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम शेखर गुप्ता उर्फ शेखू उपरोक्त बरामदगी का विवरण : 1. अभियुक्त सूरज राजपूत से 700 ग्राम अफीम 2. अभियुक्त अमित कुमार से 700 ग्राम अफीम 3. अभियुक्त शेखर गुप्ता उर्फ शेखू से 600 ग्राम अफीम 4. कुल 02 किलो फाइन क्वालिटी अफीम अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 02 करोड़ अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम का विवरण : 1.उ 0 नि 0 पवन कुमार पाण्डेय थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 2. उ 0 नि 0 अमित चौहान थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 3. उ 0 नि 0 रोहित कुमार प्रभारी स्वाट टीम जनपद शाहजहाँपुर 4. का 0 1747 यतेन्द्र चौहान थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 5. का 0 226 सुनित कुमार थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 6. का 0 1796 सोहित कुमार थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर 7. हे 0 का 0 329 राजा राम सिंह स्वाट टीम जनपद शाहजहाँपुर 8. का 0 264 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद शाहजहाँपुर 9. का 0 1435 दिलीप स्वाट टीम जनपद शाहजहाँपुर 10 . का 0 1865 प्रभात चौधरी स्वाट टीम जनपद शाहजहाँपुर

advertisement
Back to top button
error: Sorry !!