Advertisement
कोयला मंत्रालयभारत

कैबिनेट ने (i) एसईसीएल और एमपीपीजीसीएल के संयुक्त उद्यम के जरिये 1×660 मेगावाट के ताप बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड; और (ii) एमबीपीएल के जरिये 2×800 मेगावाट का ताप बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड को इक्विटी निवेश की मंजूरी दी

रिपोर्ट:-शमीम 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज (i) एसईसीएल और एमपीपीजीसीएल के संयुक्त उद्यम के जरिये 1×660 मेगावाट के ताप बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल); और (ii) महानदी बेसिन पॉवे लिमिटेड (एमबीपीएल – एमसीएल की सहायक कंपनी) के जरिये 2×800 मेगावाट ताप बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के इक्विटी निवेश  प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ।

सीसीईए ने एसईसीएल, एमसीएल और सीआईएल के इक्विटी निवेश के प्रस्ताव को निम्नानुसार मंजूरी दे दी है:

  • क) एसईसीएल द्वारा 823 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी (±20 प्रतिशत), 70:30 के ऋण-इक्विटी अनुपात पर विचार करते हुए और जेवी कंपनी में 49 प्रतिशत इक्विटी निवेश के साथ एसईसीएल और एमपीपीजीसीएल के संयुक्त उद्यम से मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम चचाई में अमरकंटक ताप बिजली स्‍टेशन पर प्रस्तावित 1×660 मैगावाट का सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट 5,600 करोड़ रुपये (±20 प्रतिशत की सटीकता) के अनुमानित परियोजना पूंजीगत व्‍यय के साथ।

(बी) एमबीपीएल के माध्यम से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में प्रस्तावित 2×800 मेगावाट के सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए एमसीएल द्वारा 4,784 करोड़ रुपये (±20 प्रतिशत) की इक्विटी पूंजी, अनुमानित परियोजना पूंजीगत व्यय 15,947 करोड़ रुपये (सटीकता ±20 प्रतिशत)।

(सी) 2×800 मेगावाट सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए एमसीएल की एक एसपीवी एमबीपीएल को मंजूरी।

(डी) उपरोक्त (ए) के अनुसार एसईसीएल-एमपीपीजीसीएल (रु.823 करोड़ ± 20 प्रतिशत) के जेवी में और एमसीएल की 100 प्रतिशत पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एमबीपीएल में सीआईएल द्वारा अपने शुद्ध मूल्य के 30 प्रतिशत से अधिक इक्विटी निवेश (उपरोक्त बिंदु (बी) के अनुसार रु. 4,784 करोड़ ± 20 प्रतिशत)।

विज्ञापन

दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) देश को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से निम्नलिखित दो पिथेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित करेगी –

विज्ञापन 2

(क) एसईसीएल और मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) के बीच संयुक्त उद्यम के माध्यम से, मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के ग्राम चचाई में अमरकंटक थर्मल पावर स्टेशन पर 1×660 मेगावाट का सुपरक्रिटिकल कोयला-आधारित थर्मल पावर प्लांट (टीपीपी);

विज्ञापन 3

(ख) एमसीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘महानदी बेसिन पावर लिमिटेड’ (एमबीपीएल) के माध्यम से, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में 2×800 मेगावाट का सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट।

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!