Advertisement
बाराबंकी

मूर्ति विसर्जन में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था …………।

रिपोर्ट:-शमीम 

रामनगर बाराबंकी । तहसील व थाना रामनगर क्षेत्र के महादेवा में क्षेत्र की कई जगह से रजनापुर, लोधौरा, महादेवा, पट्टी , जोड़ौंदा व गर्री आदि स्थान से घाघरा नदी पर विसर्जन होने के लिए शांति से गाजे बजे के साथ मूर्तियां निकली जब हर स्थान की मूर्तियां महादेवा पहुंची है,

तब वहां पर सुरक्षा व्यवस्था में केवल एक होम गार्ड व एक सिपाही ही सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहे। जबकि पुलिस चौकी महादेव में ही खुद मौजूद है, लेकिन फिर भी कई स्थान से विसर्जन के लिए मूर्ति आकर के महादेव में इकट्ठा होती हैं और फिर साथ में पुलिस चौकी के निकट से रोड पर होते हुए सरयू घाघरा नदी में जाकर विसर्जित की जाती हैं

पिछले साल सुरक्षा व्यवस्था में कई सिपाही व si लगाए गए थे। इस बार भीड़ में केवल एक होम गार्ड व एक सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया।
लेकिन ग्राम वासियो की सूझबूझ से शांति के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए सरयू घाघरा नदी में जाकर विसर्जित हुई।

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!