Advertisement
बाराबंकी

मुस्लिम बाहुल्य कस्बा रामपुरकटरा में कोरोना महामारी में पहले लाॅकडाउन से पाँचवे लाकडाउन तक राजाकासिम द्वारा जरूरतमंदो को राशन, दवांए मास्क व 800 सौ घरो में नीम व तुलसी के वृक्ष रोपण किये

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी । के मुस्लिम बाहुल्य कस्बा रामपुरकटरा में कोरोना महामारी में पहले लाॅकडाउन से पाँचवे लाकडाउन तक राजाकासिम द्वारा जरूरतमंदो को राशन, दवांए मास्क व 800 सौ घरो में नीम व तुलसी के वृक्ष रोपण किये 2000 परिवारो में डिटौल साबून व पत्रकारो को अंगवस्त्र पहनाकर कोरोना योद्वाओ का मनोबल राजाकासिम द्वारा बढ़ाया गया 1000 घरो को सेनेटाइजइ किया गया जो लेवर बाहर से अपने घरो को जा रहे थे  पूड़ी व पानी भाजपा अल्प संख्यक मोचे के वरिष्ट नेताओ द्वारा वितरण किया गया रमजान मंे गरीब मुस्लिम परिवारों में सेवई शक्कर वितरण की गई श्री कासिम द्वारा बिना किसी भेद के खिदमते खल्क  को देखते हुए रामपुर में गुलाम दस्तगीर वारसी व मौलाना उजेर द्वारा बड़ी सख्ंया में गर्मजोशी के साथ राजाकासिम का स्वागत किया इस अवसर पर मदरसा जामिया दारूल सलाम के सचिव मौैलाना उजेर ने कहा कि कोरोना महामारी में और बाराबंकी की जनता के बीच राजाकासिम दीवार बनके खड़े रहे। जो कि इस्लाम के प्रतीेक है बाराबंकी के मुसलमान को श्री कासिम पर नाज है गुलाम दस्तगीर वारसी ने कहा इस्लाम की सुन्नते है कि मुसलमान के आस पास कोई भूखा सो जाता है तो हमारा खाना हराम हो जाता है श्री कासिम ने कुरानेपाक व नबीपाक के दिखाई रास्ते पर चलकर इस्लाम का पश्चम बाराबंकी में ऊँग किया स्वागत कार्यक्रम में गुलाम रसूल, डा0 अशफाक, मौलाना उजेर, अतीकउर्रहमान अली आदि लोग मौजूद थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!