मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा /यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान के सापेक्ष गतिविधियों के आयोजन व उसकी रूपरेखा तैयार करने हेतु जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक डीआरडीए गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई 2023 से मनाया जाएगा। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक जनपद एवं विकासखंड स्तर पर आम जनता के मध्य जनसंख्या स्थिरता के संबंध में जागरूकता फैलाने हेतु मनाया जाएगा। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य परिवार कल्याण कार्यक्रम को केंद्र बिंदु में लाना है, क्योंकि वर्तमान परिवार कल्याण कार्यक्रम विभिन्न गतिविधियों पर अपेक्षाकृत कम ध्यान देने के कारण लाभार्थियों को कम लाभ मिल पा रहा है। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के आयोजन हेतु *आजादी के अमृत महोत्सव में हम लिए संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प* थीम पर निर्धारित की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की सभी विभाग अपनी अपनी सहभागिता करेंगे, जिससे उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूरा कराया जा सके। सीडीपीओ स्तर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित समस्त लोग उक्त कार्यक्रम की जानकारी जन जागरूकता तक चलाने का कार्य करेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों के अंतर्गत जितने परिवार आते हैं उनको जागरूक कर बताएं कि परिवार नियोजन कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज विभाग अपने स्तर से समस्त प्रधानों को बताएं कि अभियान चलाकर गांव गांव में उक्त कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में पेरेंट्स मीटिंग के माध्यम से भी परिवारों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाए।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी, समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।