मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीकेएस चौहान ने पीएचसी खिझँना, बड्डूपुर,व सीएचसी घुंघटेर पहुंचकर निरीक्षण किया

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीकेएस चौहान ने पीएचसी खिझँना, बड्डूपुर,व सीएचसी घुंघटेर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी व्यवस्थाओं, दवा आदि के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण से कर्मचारियों में खलबली मची रही।
शुक्रवार की दोपहर सीएमओ डाक्टर वीकेएस चौधरी ने सीएचसी घुंघटेर का निरीक्षण किया।दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे सीएमओ ने औषधि वितरण, इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी, पर्चा ¨वडो, महिला-पुरुष वार्ड, शौचालय आदि का निरीक्षण किया।प्रसव रुम में फैली गंदगी व बेड पर चादर न होने से नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी नदारद मिले।जिसपर अधीक्षक अनुपस्थित कर्मचारियों की सही जानकारी नहीं दे सके।इसके बाद उन्होंने अस्पताल में दवा लेने व भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवा मिलने आदि के बारे में पूछताछ की।इससे पहले सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिझँना व बड्डूपुर का निरीक्षण किया।सीएमओ के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में खलबली मची रही।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर आर पी वर्मा, फार्मासिस्ट महेंद्र कुमार ,मौजूद रहे।