मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद रायबरेली!

रिपोर्ट :- नीरज शर्मा।
विषय:- जनपद रायबरेली में सभी सी०एच०सी के आरोग्य मित्रो द्वारा किये गए प्रिआथ (टी०एम०एस०) में क्यूरी लगाए जाने तथा बनाए गए आयुष्मान कार्ड में पेंडिंग को बनाने के सम्बन्ध में-
महोदय:-
सादर अवगत कराना है कि हम सभी आयुश्मान मित्र जनपद के सभी सामु०स्वा०केन्द्र पर कार्यरत है तथा हम सभी के द्वारा आयुश्मान कार्ड बनाया जा रहा है सी०एच०सी० पर प्रिआथ टी०एम०एस० (मरीजो को भर्ती कर लाभ दिलान) का भी काम कर रहे है।
महोदय संज्ञान में लाना है कि आनॅलाइन टी०एम०एस० पोर्टल पर मरीज भर्ती करने के उपरान्त जाच रिपोर्ट जैसे बी०एच०टी० पेपर और ओ०पी०डी० और डिस्चार्ज पेपर, सटिस्फेक्सन लेटर के आलावा मरीज की फोटो डाइग्नोस्टिक रिपोर्ट (सी०एच०सी० पर उपलब्ध जाच के अनुसार ) इत्यादि सावधानिक पूर्वक पोर्टर पर अपलोड किए जाने के पश्चात अधिकृत जाच एजेंसी द्वारा क्वेरी लागा दी जाती है। जिस कारण क्लेम ना पास होने पर रिफन्डेबल पैसा आर०के०एस० के खाते में नही आता है जिस कारण हम सभी को मानदेय मिलने में गम्भीर समस्याओ का सामना करना पड़ता है
इसी क्रम में सादर अवगत कराना है कि हम सभी के द्वारा वास्तविक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड उसके आधार के द्वारा किया जाता है समस्त पपत्र सही होने के उपरान्त भी अधिकृित जाच एजेंसी द्वारा अधिक्तम आयुष्मान कार्ड पेंडिंग में स्थानातरित कर दिया जाता है जिस कारण लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड नहीं मिल पाता तथा लाभार्थी को समुचित इलाज लेने में देरी का सामना करना पडता है जिसकी सम्पूर्ण जवाब देयी आयुष्मान मित्र पर आ जाती है तथा आए दिन लाभार्थी को क्रोध का सामना करने के साथ साथ हम सभी आयुष्मान मित्रो के साथ किसी अप्रिय घटना का खतरा बना रहता है।
अतः महोदय से निवेदन है उपरोक्त गम्भीर समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सम्बन्धित को उचित कार्यवाही व दिशा निर्देश देने की कृपा करें ।