मुख्यमंत्री ने विपरीत पार्टियों पर बोला हमला।

लहरपुर के सूर्य कुंड परिसर में मुख्यमंत्री ने विपरीत पार्टियों पर बोला हमला।
रिपोर्ट:- सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
जनपद सीतापुर के लहरपुर के सूर्यकुंड परिसर में सोमवार को 83 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास के जिन कार्यों को आगे बढ़ाया, उन कार्यों की उपलब्धियों को लेकर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि आप सबके बीच आ रहे हैं।इस दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज जिस पैसे से कामेश्वर नाथ धाम और नैमिषारण्य तीर्थ का विकास हो रहा है, पहले वह कब्रिस्तान की बाउंड्री के नाम पर चला जाता था और आपके तीर्थ देखते रह जाते थे। देश में युवाओं को देने वाली रोजगार के विषय में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नौकरी आती थी तो महाभारत के रिश्ते निकल आते थे। कहीं चाचा, कहीं बुआ, कहीं बबुआ वसूली के लिए निकल पड़ते थे। अर्थात संबंधित रिश्तो को ही नौकरी का सु अवसर प्राप्त होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जिसके अंदर कंपटीशन करने का जज्बा है उसे यह सुअवसर प्राप्त होगा। हम पांच लाख युवाओं को नौकरी देने जा रहे हैं। कोई नहीं कह सकता कि किसी तरह का लेनदेन हुआ हो । या फिर भ्रष्टाचार हुआ हो। प्रदेश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया गया उनके भविष्य को नहीं बिगड़ने दिया गया क्योंकि हमारा युवा ही हमारे देश की शान हैं इतना ही नहीं बल्कि उनको बराबर सम्मान दिया गया । आपको हम बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया की आज हर गरीब बच्चों के हाथ में स्मार्ट फोन व टेबलेट है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देखते हुए इस बड़े विषय का फैसला लिया कि डिजिटल इंडिया के साथ-साथ हर गरीब परिवार के विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने का हौसला दिया गया। मुख्यमंत्री ने जताते हुए कहा की इससे भी बबुवा चिढ़ गए हैं।