मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य मुहम्मद सुहैब मुजाहिद की 01 करोड़ 50 लाख रुपये अचल सम्पत्ति कुर्क।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य मुहम्मद सुहैब मुजाहिद की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 01 करोड़ 50 लाख रुपये को धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया।
बाराबंकी। थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 287 / 2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य/ अभियुक्त मुहम्मद सुहेब मुजाहिद पुत्र मो0 इजहारूल हसन निवासी जमालपुर मिर्जापुर (मलिक टोला) परगना व तहसील घोसी, जनपद मऊ हाल पता 640/786 वसिहाबाद सार थाना करैली जनपद प्रयागराज द्वारा विगत 10-12 वर्षो से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर अपराध से धनोपार्जन कर स्वयं परिजनों के नाम पर अचल सम्पत्ति अर्जित की गई।
दिनांक 02.04.2021 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन जनपद बाराबंकी द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह की सक्रिय सदस्या डा० अल्का राय ने श्याम संजीवनी हास्पिटल के नाम से आपराधिक षड़यंत्र कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एक एम्बुलेन्स नं0 UP4IAT7171 आर टी ओ कार्यालय बाराबंकी में पंजीकृत कराये जाने के सम्बन्ध मे दी गयी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा संख्या 369 / 21 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 बनाम डा० अल्का राय पंजीकृत हुआ था । संकलित साक्ष्य से मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण
1. मुख्तार अंसारी पुत्र सुभान उल्ला अंसारी निवासी यूसुफपुर मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर।
2. डा0 शेषनाथ राय पुत्र रामजनम राय निवासी थलईपुर थाना हलधरपुर जिला मऊ हाल पता श्याम संजीवनी अस्पताल एंव रिसर्च सेन्टर एनएच 29 संजीवनी बिहार बलिया मोड जिला मऊ।
3. राजनाथ यादव पुत्र फुलेश्वर यादव निवा अहिरौली पोस्ट हथनी थाना सरायं लखन्सी जनपद- मऊ।
4. मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद मोहम्मद जाफरी निवासी 194/79/17 लारी हाता कालोनी अली का कटरा थाना बजीरगंज जनपद लखनऊ।
5.आनन्द यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी सरवा थाना सरायं लखन्सी जिला मऊ।
6. मुहम्मद पुत्र आन सुहैब मुजाहिद पुत्र मोहम्मद इजहारूल मोहल्ला मलिक टोला जमाल मिर्जापुर थाना घोसी जिला मऊ हाल पता – 640/786 वसिहाबाद सदियापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज 7. अफरोज खां उर्फ चुन्नू पुत्र फारूख खां निवासी महरूपुर थाना मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर।
8. जफर उर्फ चंदा पुत्र नजर निवासी सदर रोड जिला गाजीपुर।
9. सुरेन्द्र शर्मा पुत्र इन्द्रासन शर्मा निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर,
10. सुरेन्द्र जिला गाजीपुर।
11.सलीम पुत्र बदरूद्दीन साई निवासी मंगल बाजार यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर।12.मोहम्मद शाहिद पुत्र कुर्बान निवासी मंगल बाजार पुरानी कचेहरी युसुफपुर मुहम्मदाबाद पता सैदपुर बाजार मोहल्ला रोजा जनपद गाजीपुर।
13. फिरोज कुरैशी पुत्र हसनैन कुरैशी निवासी कसाई मोहल्ला जफरपुर युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा उक्त आपराधिक घटना में संलिप्तता के साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्तगण उपरोक्त के नाम प्रकाश में आये तथा मुकदमा उपरोक्त में जुर्म धारा 120बी / 177/506 भा0द0वि0 व 7 CLA ACT के भी साक्ष्य पाये जाने पर धारा 419/420/ 467/468/471 भा0द0वि० सहित उपरोक्त धाराओं में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है।
गिरोह के सक्रिय सदस्य / अभियुक्त मुहम्मद सुहैब मुजाहिद पुत्र मो0 इजहारूल हसन निवासी जमालपुर मिर्जापुर(मलिक टोला) परगना व तहसील घोसी, जनपद मऊ हाल पता 640/786 वसिहाबाद सदियापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज द्वारा अपराध से धनोपार्जन कर स्वयं के नाम कस्बा खास मलिक टोला जमालपुर मिर्जापुर थाना घोसी जनपद मऊ में आबादी गाटा सं0 1042 के भाग 135.1 वर्ग मीटर भूमि को क्रय कर वर्ष 2022 तक निर्माण कराये गये भवन/ अर्जित सम्पत्ति का वर्तमान में उस स्थान पर प्रचलित बाजार दर के अनुसार अनुमानित कुल मूल्य 1.50,00,000/- रुपये (एक करोड़ पचास लाख रूपये मात्र) है,जो उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के तहत उपरोक्त अचल सम्पत्ति को बाराबंकी पुलिस / प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया।
कुर्क सम्पत्ति का विवरण :-
(कीमत लगभग 01 करोड़ 50 लाख रुपये)
अभियुक्त/गैंग सदस्य-मुहम्मद सुहैब मुजाहिद पुत्र मो0 इजहारूल हसन निवासी जमालपुर मिर्जापुर(मलिक टोला) परगना व तहसील घोसी, जनपद मऊ हाल पता 640/786 वसिहाबाद सदियापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज।
1. कस्बा खास मलिक टोला जमालपुर मिर्जापुर थाना घोसी जनपद मऊ में स्थित एक अदद भूखण्ड कीमत लगभग 70,00,000/- रुपये
2. उपरोक्त भूखण्ड पर निर्मित मकान कीमत लगभग 80.00,000/- रुपये