मिशन शक्ति-नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलम्बन का कस्बा बिस्कोहर में सम्मेलन

रिपोर्ट-सिद्धार्थनगर ब्यूरोचीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेश के क्रम में व श्री मायाराम वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व उमेश चंद्र शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना त्रिलोकपुर में महिला हेल्पडेक्स के तत्वाधान में थाना प्रभारी त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा व थाने के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त एवं प्रतिष्ठित महिलाओ एवं छात्राओं के उपस्थिति में शक्ति मिशन के तहत आदेश-निर्देशों के सम्बन्ध में थाना त्रिलोकपुर के बिस्कोहर कस्बे में सेमिनार / सम्मेलन किया गया । जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,नारी स्वावलम्बन में मिशन शक्ति के तहत आपस में एक दूसरे से वार्तालाप किया गया और नारी सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवाएं जैसे 1090 वीमेन पॉवर हेल्पलाईन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी ।
नारी शक्ति एवं नारी सुरक्षा के सम्बन्ध में थाना त्रिलोकपुर पर नियुक्त महिला कांस्टेबल संगीता,महिला कांस्टेबल पूनम विश्वकर्मा,महिला कांस्टेबल सुजाता राव द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी । थाना प्रभारी त्रिलोकपुर द्वारा समाज के नारी वर्ग को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने हेतु जागरूक करते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान एवं सेवाओ का प्रयोग कर समाज को स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सकता है ।