मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के तत्वावधान में “विश्व कविता दिवस” के अवसर पर संस्था की आनलाईन मासिक काव्य गोष्ठी की गई आयोजित

लखनऊ दिनांक 22.3.2021
मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, लखनऊ के तत्वावधान में “विश्व कविता दिवस” के अवसर पर संस्था की आनलाईन मासिक काव्य गोष्ठी आयोजित की गई ।
गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ अजय प्रसून लखनऊ द्वारा की गई ।
मुख्य अतिथि दिल्ली दूर दर्शन केन्द्र के वरिष्ठ शायर अरविन्द असर व विशिष्ट अतिथि राकेश दुलारा मुजफ्फरनगर व संयोजक व संचालक महामंत्री सुरेश राजवंशी रहे।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री की वाणी वंदना से हुआ।
उपस्थित कवियों और कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अजय प्रसून, सरस्वती प्रसाद रावत, अरविंद असर, राकेश दुलारा, रामरतन यादव रतन, पंडित बेअदब लखनवी, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री “बेताब”, राजेश हिंदुस्तानी, संजय सागर, रश्मि लहर, डॉ सुधा मिश्रा, रेनू वर्मा, सविता वर्मा, संतोष सिंह हंसौर, दीप्ति दीप, शिवानी त्रिपाठी, सुरेश कुमार राजवंशी आदि लगभग 30 साहित्य मनीषियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कवि सम्मेलन के अन्त में संस्था अध्यक्ष सरस्वती प्रसाद रावत ने धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया।