वन माफियाओं ने मानक को ताक पर रखकर कांटे 2 हरे प्रतिबंधित पेड़

वन माफियाओं ने मानक को ताक पर रखकर कांटे 2 हरे प्रतिबंधित पेड़
रिपोर्ट – सर्वेश कुमार
जनपद सीतापुर महमूदाबाद वन रेंज चौकी चांदपुर क्षेत्र वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से वन माफियाओं ने मानक को ताक पर रखकर कांटे 2 हरे प्रतिबंधित पेड़।
पूरा मामला महमूदाबाद वन विभाग थाना रामपुर मथुरा के चौकी चांदपुर क्षेत्र ग्राम समदा का है जहां बुधवार की शाम वन माफियाओं ने वन विभाग की मिलीभगत से वन माफियाओं ने हरे भरे दो शीशम के पेड़ों पर चलाया आरा जिसकी सूचना 8/12/2021को लगभग 5:21 पर वन विभाग के इस नंबर 8299071733 पर फोन द्वारा दी गई जिस वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की बात कही लगभग 2घंटे बाद दोबारा फोन कर बात की गई तो वन विभाग ने बताया मौके पहुंच रहा हूँ पेड काटे गये है तो कार्यवाही की जाएगी।लेकिन आज दिनांक 9/12/21 को फिर फोन लगाकर जानकारी मिली कार्यवाही करने में टालमटोल की जा रही है। इसके पहले भी कई बार सूचना दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सोचने वाली बात यह है आखिर वन विभाग वन माफियाओं पर इतना मेहरबान क्यों।
खबर लिखते समय फोन द्वारा जानकारी मिली की जुर्माना हो गया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि कितने पेड़ों पर जुर्माना हुआ है अब देखना यह है कि वन विभाग केवल खानापूर्ति करता है या कारवाही।