
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी कोतवाली दरियाबाद में मानवाधिकार परिषद के जिला अध्यक्ष शावेज़ आलम के अध्यक्षता में मानवाधिकार का कार्यक्रम किया गया जिसमे मानवाधिकार परिषद की तरफ से सच्चे कोविड-19 फाइटर सम्मान पत्र से सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया कोतवाली दरियाबाद हमारे पुलिस प्रशासन करोना काल मे जो योगदान दिया वास्तव मे सम्मान के काबिल हे इसी कि सराहना करते हुए वही मनवा अधिकार के पदाधिकारी दरियाबाद सी एच सी के डाक्टर को सच्चे कोविड 19 फाइटर सम्मान पत्र से सम्मानित किया डाक्टर के निम्न डाक्टर बी एल वर्मा, अपूर्ण चतुर्वेदी फारसिस् अशीष त्रिपाठी ,जीतेंद्र चौधरी,को सम्मान पत्र से सम्मानित किया सभी लोगों ने कोविड 19, को देखते हुए अपने अपने मूह में माक्स लगा लगा रखा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया
मानवाधिकार परिषद जिला जिला अध्यक्ष शावेज़ आलम जिला महामंत्री सुफियान उर्फ गब्बर , दिलशाद आलम जिला संठन मंत्री मोहम्मद तौकीर तहसील उपाध्यक्ष शुएब राइडर तहसील महा सचिव शान मोहम्मद तहसील मंत्री शरीक अफसर तहसील महामंत्री खालिद खां अब्दुल रहमान उर्फ दिल्लू बिलाल बाबा तनवीर आलम ! एवं अन्य सदस्य भी मौजूद रहे