माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद के एनआईसी सभागार में एक बैठक का किया गया आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी।सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र दिनांक 21.12.2020 के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (दिनांक 18.01.2021 से 17.02.2021) के मध्य मनाया जाना है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 21.01.2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के नेतृत्व में वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद के एनआईसी सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ0 आदर्श सिंह, जिलाधिकारी महोदय, श्री यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्ष महोदय, श्री आर0एस0 गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, श्री वी0के0एस0 चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी, सुश्री सीमा यादव, क्षेत्राधिकारी, शहर, श्री अभय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी, श्री आर0एस0 वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, श्री विजय कनौजिया, अधिशाषी अभियन्ता, श्री अजय कुमार चौरसिया, अधिशाषी अभियन्ता प्रांतीय खण्ड लो0नि0वि0, श्री राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रशासन), डॉ0 सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन/प्रथम), श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन/प्रथम) एवं श्री उमाशंकर मिश्र, यात्री/मालकर अधिकार, बाराबंकी उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
इसी क्रम में स्वास्तिक ट्रेडर्स, इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प, बाराबंकी पर श्री सुब्रत कर, मुख्य महाप्रबन्धक, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन उ0प्र0, श्री राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक, श्री दीपक जैन एवं श्री पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन, डॉ0 सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन/प्रथम, श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन/द्वितीय) एवं श्री उमाशंकर मिश्रा, यात्री/मालकर अधिकारी, बाराबंकी द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट जागरूकता हेतु गुलाब का पुष्प देकर जन-सामान्य को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।