माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रम (37 बिन्दु) के साथ अन्य समस्त योजनाओं की विभागवार समीक्षा बैठक।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा(संपादक)
जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में 03 मार्च, 2023 को डीआरडीए गांधी सभागार में बैठक सायं 4 बजे आहूत हुई, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार एवं भारत सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं का खर्च प्रति प्रतिशत निर्धारित करें, ताकि उन योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सकें।
विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ पात्र को पहुँचाये, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण होना चाहिए। समाज कल्याण द्वारा संचालित शादी अनुदान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में सभी कार्य पूर्ण कर ले तथा सामूहिक विवाह को शत प्रतिशत पूर्ण करायें, आंगनबाड़ी केन्द्रों का सत्यापन, जाॅब कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय, नहरों में पानी की सही व्यवस्था तथा त्यौहारों को देखते हुए विद्युत के तारों को ठीक कराये एवं पानी की समुचित व्यवस्था हो। आधार कार्ड फीडिंग हेतु सीडीपीओ को निर्देशित किया कि मुख्य सेविकाओं को लगाकर आधार कार्ड समय सीमा के अन्तर्गत फीड करवाये अन्यथा समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौशाला स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें एवं उसमें पानी भूसा चारा, सोलर लाइट आदि की व्यवस्था तथा लक्ष्य को देखते हुए अतिरिक्त धनराशि की डिमाण्ड कर ले ताकि गौशाला को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके। फसल बीमा, टीकाकरण की फीडिंग, सहभागिता योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में नियमित रूप से धनराशि भेजे एवं लाभार्थियों का सत्यापन समय-समय पर करते रहे।
आयुष्मान कार्ड बनाये जाने एवं पंचायत भवनों के कार्य में तेजी लाये। प्रधानमंत्री मानधन योजना, नमामि गंगे, उद्यान, दिव्यांगजन, शादी अनुदान, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्वामित्व योजना के अन्तर्गत आबादी सर्वेक्षण एवं वितरण की अद्यतन जानकारी ली। कौशल मिशन प्रगति विवरण, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल, खाद उपलब्धता, कृषक उत्पादक, लंबित आवेदनों का निस्तारण, औद्योगिक विकास, उद्योग बन्धु एवं उद्यमियों की समस्याओं का निस्तरण, खाद्य एवं रसद विभाग, आपूर्ति शाखा, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, वृक्षारोपण, दुग्ध समिति, खादी ग्रामोद्योग, पेयजल पुर्नगठन के परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा अमृत सरोवर, अंागनबाड़ी केन्द्र एवं पोषाहार, जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड, अन्त्योदय गोल्डन कार्ड, निर्माण कार्य आदि योजनाओं को समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण करें ताकि 15 मार्च, 2023 तक लक्ष्य शतप्रतिशत हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, सामाजिक वानिकी अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।