माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री विवेक वर्मा ने किया विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशानुरूप एवं श्री रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत के आयोजन के अन्तर्गत दिनांक-18.03.2023 को प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंको के ऋण वसूली मामलों के निस्तारण के सम्बन्ध में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ मा0 प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री विवेक वर्मा जी के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रजव्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ करने के पश्चात् मा0 प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री विवेक वर्मा जी के द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को निःशुल्क ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
उक्त विशेष लोक अदालत में आने वाले वादकारियों केे लिये चिकित्सा विभाग की ओर से निःशुल्क मेडिकल शिविर लगाया गया जिसमें आने वाले वादकारियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी।
इस अवसर पर श्रीमती नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी, श्रीमती एकता सिंह मुख्य विकास अधिकारी, श्री आशुतोष मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक, श्री नरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, श्री रितेश मिश्र महामंत्री, जिला बार एसोसिएशन, श्री विवेक कुमार अग्रणी बैंक प्रबन्धक, श्री आर0पी0 वर्मा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक एवं सम्बन्धित बैंकों के अधिकारीगण व जनसामान्य उपस्थित रहें।
श्रीमती नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि उक्त विशेष लोक अदालत में सर्वाधिक बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा 156, आर्यावर्त बैंक के द्वारा 52, पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा 26, भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 13, बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 10, इण्डियन बैंक के द्वारा 8, श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस लि0 के द्वारा 7, केनरा बैंक के द्वारा 2 मामलों का निस्तारण करते हुये कुल 274 मामलों का निस्तारण करते हुये रूपये-18964406/- समझौता राशि के रूप में वसूल किये गये।