माननीया महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती दौपदी मुर्मू जी के अभिभाषण विषयों पर गोष्ठी आयोजित की गयी ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 19.03.2023 को महामहिम राष्ट्रपति अभिभाषण विषयक शक्ति केन्द्रों पर संगोष्ठी कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा सदर बाराबंकी के मण्डल बंकी देहात के शक्ति केंद्र खेवली धर्मशाला में व विधानसभा कुर्सी के मण्डल निन्दूरा के शक्ति केंद्र निन्दूरा में निन्दूरा चौराहे पर माननीया महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती दौपदी मुर्मू जी के अभिभाषण विषयों पर गोष्ठी आयोजित की गयी । जिसमे बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने अभिभाषण से जुड़े समवेत सत्र के सम्बोधित वचनों को पढ़ कर सुनाया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया का सपना है कि हमारा भारत ऐसा हो की इसमें गरीबी न हो और नारी शक्ति समाज एवं राष्ट्र को दिशा देने के लिए सबसे आगे खड़ी हो ।आजादी के 100 वर्ष पुरे होने पर जब इस सच्चाई को देश जीवंत करेगा तो निश्चित रूप से उस भव्य निर्माण की नीव का अवलोकन करेगा । 2047 तक एक ऐसा भारत जो पुरे विश्व का नेतृत्व करे ऐसी सरकार जनता के बीच में समर्पित होकर कार्य करने के लिए संकल्पित है ।
इस अवसर पर डॉ राम कुमारी मौर्या, मण्डल अध्यक्ष परशुराम, जितेन्द्र मौर्या, महेंद्र प्रताप सिंह, विनोद वर्मा, आशुतोष अवस्थी,दीपू प्रधान, प्रदीप रावत शील रत्न मिहिर, विनय मौर्या, शिवशंकर सिंह, मदन सिंह, सुनील विश्वकर्मा, विनोद सिंह, उमेश यादव, अजय गुप्ता, भानु चौहान, शिवकुमार कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।