google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्रायें जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होंगे, उन्हें विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गयी

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2020 में विज्ञान वर्ग में 334/500 अंक प्राप्त, वाणिज्य वर्ग में 313/500 अंक प्राप्त तथा मानविकी में 304/500 अंक प्राप्त ऐसे मेधावी छात्र/छात्रायें जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होंगे, उन्हें विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार यूपी बोर्ड के (11460) छात्र/छात्राओं को विज्ञान वर्ग (गु्रप-बी) , वाणिज्य वर्ग (ग्रुप-सी) एवं मानविकी वर्ग(ग्रुप-ए) को क्रमशः तीन, दो, एक के अनुपात में छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। ऐसे छात्र/छात्रायें यह आवेदन कर सकते है, जिनकी पारिवारिक आय 8 लाख वर्ष से अधिक न हो। पात्र छात्र/छात्राओं का विवरण‘‘शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट scholarships.gov.in पर उपलब्ध है/प्रदर्शित हो रही है’’। उक्त वेबसाइट पर सभी छात्र/छात्रायें विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 16 अगस्त 2020 से आनलाइन आवेदन प्रारम्भ है। आवेदन की अंतिम तिथि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 31.12.2020 से बढ़ाकर 05.02.2021 कर दी गयी है। तथा इस्टीटयूट स्तर पर लंबित फार्म को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 20.02.2021 कर दी गयी है।
पूर्व छात्र 2016, 2017, 2018 एवं 2019 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण हेतु वेबसाइट scholarships.gov.in पर आवेदन भर सकते है। छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। आफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। आॅफलाइन आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं का आवेदन स्वतः निरस्त माना जायेगा।

advertisement

Related Articles

Back to top button