मादक पदार्थ तस्कर देवशंकर मिश्रा की 9 करोड़ 15 लाख 30 हजार की सम्पत्ति कुर्क

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
मादक पदार्थ तस्कर देवशंकर मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा निवासी ग्राम खरसतिया थाना कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी द्वारा मादक पदार्थों का कारोबार कर अवैध सम्पत्ति अर्जित करने का कार्य किया जा रहा था । अभियुक्त देवशंकर मिश्रा एक सुसंगठित गिरोह है जो मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में गिरोह के अन्य सदस्य राज बहादुर उर्फ राजू सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम गुमावा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली व सन्तोष मौर्या पुत्र बुधराम मौर्या निवासी ग्राम नगियामऊ थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी मादक पदार्थों की सप्लाई , मारपीट , जान से मारने की धमकी देने जैसे जघन्य अपराध कारित करते रहते है । इस संगठित गिरोह के भय एवं आतंक के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति अभियोग पंजीकृत कराने से डरता है और गवाही देने का साहस नहीं जुटा पाता है । थाना हैदरगढ़ पर मु 0 अ 0 सं 0 ) 105/2021 धारा 3 ( 1 ) उ 0 प्र 0 गिरोहबन्द व समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त देवशंकर मिश्रा व उसके गिरोह के विरूद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है जिनका विवरण निम्नवत है-
1 मु 0 अ 0 सं0-40 / 2021 धारा 323/504/506 भादवि थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
2 मु 0 अ 0 सं0-164 / 2020 धारा 147/323/427/506 भादवि थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
3 मु 0 अ 0 सं 0 302/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
4 मु 0 अ 0 सं0-303 / 2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
5 – मु 0 अ 0 सं0-304 / 2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
अभियुक्त द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित सम्पत्ति का विवरण:-
1. अचल सम्पत्ति ग्राम खरसतिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी 0.0237 हे ( 20 लाख 14 हजार पांच सौ रुपये )
2. अचल सम्पत्ति ग्राम खरसतिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी 0.0743 हे ( 3 करोड़ 71 लाख 50 हजार रूपये )
3. गाटा संख्या 526 में निर्मित पंचवटी ढाबा कुल कीमत 3,3461000 / – ( 03 करोड़ चौतीस लाख इकसठ हजार रूपये )
4. अचल सम्पत्ति कस्बा हैदरगढ़ ( पत्नी के नाम से ) 0.428 हे 0 ( 13 लाख 13 हजार तीन सौ रूपये )
5. गाटा संख्या 398 ब में निर्मित मकान कीमत ( 01 करोड़ 20 लाख 14 हजार पांच सौ रूपये )
6. अचल सम्पत्ति ( पत्नी के नाम से ) 0.253 हे 0 ( 10 लाख 87 हजार नौ सौ रूपये )
7. कार महिन्द्रा एक्सयूवी 500 कीमत 18 लाख
8. बैंक खाता हैदरगढ़- 89731 / – रूपये प्रदेश
9. बैंक खाता हैदरगढ़ -13947 / -रूपये कुल 91530499 / – रूपये ( नौ करोड़ पन्द्रह लाख तीस हजार चार सौ निन्यानबे )
उपरोक्त कुर्क हेतु कुल सम्मति कीमत लगभग कुल 91530499 / – रूपये ( नौ करोड़ पन्द्रह लाख तीस हजार चार सौ निन्यानबे ) है , को गिरोहबन्द अधिनियम की धारा 14 ( 1 ) के अन्तर्गत कुर्क करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ , बाराबंकी पुलिस व कुर्कशुदा वाहन के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को आदेशित किया गया ।