मातृ-पितृ सदन वृद्धाश्रम ग्राम-भूहेरा, निकट सफेदाबाद रेलवे क्रासिंग बाराबंकी में संचालित किया जा रहा है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण कल्याण नियमावली-2014 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित एवं स्वयंसेवी संस्था फेयरडील ग्रामोद्योग सेवा समिति विशुनपुर बाराबंकी द्वारा मातृ-पितृ सदन वृद्धाश्रम ग्राम-भूहेरा, निकट सफेदाबाद रेलवे क्रासिंग, जनपद बाराबंकी में संचालित किया जा रहा है। समाज के वरिष्ठ नागरिकों, निर्धन / निराश्रित एवं असहाय व्यक्तियों के हित में वृद्धाश्रम एवं पीड़ित व्यक्तियों हेतु सुलह समझौता केन्द्रों का तहसील स्तर पर संचालन किया जा रहा है। परिवार से पीड़ित वृद्ध एवं निर्धन / निराश्रित माता-पिता हों अथवा जो अपने परिवार से प्रताड़ित हो वह विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ग्राम सभा या विकास खण्ड, नगर क्षेत्र में कोई भी वरिष्ठ नागरिक जिसकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो जिसको जीवन यापन सम्बंधी सुविधाओं की आवश्यकता हो और कोई भी आई०डी० प्रूफ हो उसे निःशुल्क नम्बर 14567 पर या 9621921200 पर कॉल करें अथवा वृद्धाश्रम प्रबंधक के मोबाइल नं0 8009471006 पर सूचना देकर वृद्धाश्रम में संरक्षित कराने का कष्ट करें।