Advertisement
अब तकअभी तकसिद्धार्थनगर

माता दुर्गा के सभी रूपों का कथावाचक ने किया वर्णन

भानपुररानी में माता दुर्गा पूजन मे उमड रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

सिद्धार्थनगर-ब्यूरोचीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)

भानपुर रानी गांव में अमन चैन कमेटी के तत्वाधान में इस बार 29 वें वर्ष के लिए आयोजित 11 दिवसीय मां दुर्गा पूजा समारोह के तीसरे दिन 23 अक्टूबर शुक्रवार की रात कथावाचक पंडित पुजारी प्रसाद दूबे ने अपने प्रवचन के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया कथावाचक ने कहा कि माता दुर्गा बड़ी दयालु है जो भी भक्त सच्चे दिल से मातारानी का पूजन करता है माता रानी उसे हमेशा खुशहाल रखतीं हैं कथावाचक ने महिषासुर, रक्तबीज एवं शुंभ निशुंभ का बध माता रानी ने क्यों और किस तरह किया इसके बारे में भी लोगों को बताया इस अवसर पर ग्राम प्रधान भानपुर रानी संतोष सैनी, रामदयाल यादव, दद्दन पांडे, प्रहलाद कनौजिया,दुर्गेश अग्रहरि,सत्यम श्रीवास्तव, राजाराम,आदेश श्रीवास्तव,अमर अग्रहरि,अर्श श्रीवास्तव,सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे … कार्यक्रम आयोजक एवं अमन चैन कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव मे पूजन एवं कथा मे आये हुए समस्त भक्त जनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया श्री श्रीवास्तव के अनुसार भानपुर रानी गांव मे इसी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम वासियों को साथ लेकर अमन चैन कमेटी द्वारा आगे भी किया जाता रहेगा

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!