उत्तर प्रदेशबाराबंकी
महिला से छेडखनी

महिला से छेडखानी शिकायत
- रिपोर्ट मान बहादुर सिंह
रामसनेहीघाट बाराबंकी ।।महिला से छेडख़ानी की कोशिश शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला ठाकुर बक्श पुरवा मजरे उधौली थाना सफदरगंज गांव की निवासी महिला ने गांव के ही गुड्डू पुत्र राधे लाल ने पीडिता के घर मे घुसकर छेडख़ानी करने लगे पीडिता ने शोर मचाने की कोशिश की तब मुंह दबा दिया पीडित महिला से मारपीट करने लगे तथा किसी से बताने पर दुष्कर्म करने की धमकी देकर फरार हो गए जब सुबह घटना की जानकारी पीडित महिला ने पति को दी पति जब पुछने गुड्डू के घर वालों से गए तब घर वाले मारपीट पर आमदा हो गए और गाली गलौज करने लगे जिसकी लिखित शिकायत पीडिता ने स्थानीय कोतवाली मे देकर न्याय की गुहार लगाई है