google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ वरिष्ठ व समाजसेवी सुपरवाइजर कार्यकर्ता देवेश्वरी पवार की सेवानिवृत होने पर सहयोगियों ने दी विदाई

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

मसौली बाराबंकी। महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ वरिष्ठ व समाजसेवी सुपरवाइजर कार्यकर्ता देवेश्वरी पवार की सेवानिवृत होने पर सहयोगियों ने विदाई दी गई। इस मौके पर समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सेवानिवर्त्त सुपरवाइजर को विदाई देते हुए वरिष्ठ सुपरवाइजर प्रमिला जोशी ने कहा कि यह एक ऐसा विभाग है जिसमे जन्म से लेकर मरण तक सेवा वाला क्षेत्र है। यहां पर जो समस्या आती है उतनी समस्या अन्य विभाग में नहीं होती है। कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर हर जानकारी को समय पर देना चुनौती भरा होता है तथा कुपोषण, किशोरी बालिका, गर्भवती माताओं ओर छोटे-छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा की गुणवत्ता से संस्कार देने वाला महत्वपूर्ण सेवा वाला क्षेत्र है। आज मैडम शासकीय कार्य से सेवानिवृत हुई है लेकिन काफी अनुभव होने से आगे भी महिलाओं को इस क्षेत्र की प्रेरणा देते रहेंगी।
इस मौके पर मोनिका झिंगरा, ममता , रेनू , सरोज , भावना राणा , श्वेतालता श्रीवास्तव , शिप्रा श्रीवास्तव , गंगाजली व समस्त परियोजना स्टॉफ मौजूद रहा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button