महिला ने मदरसा संचालक पर लगाए गंभीर आरोप मुकदमा दर्ज कराने की मांग।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ एंटी रोमियो चलाकर मंजनुओं व अश्लीलता करने वालों पर नजर रख रही है वहीं जैदपुर की पुलिस महिला का
शोषण करने वाले अभियुक्तों पर मेहरबान दिख रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़िता करीना (काल्पनिक नाम) बाराबंकी निवासी ने बताया कि लाकडाउन के समय पीड़िता के पति का काम धंधा ठप्प हो गया था कि जिस कारण पीड़िता के परिवार को भूखों मरने की नौबत आ गयी थी। पीड़िता के पति का काम
धंधा नहीं चल रहा था, पीड़िता का पति बेरोजगार घूम रहे थे, तभी दिनांक 16.10.2022 को मुजीबुर्रहमान उर्फ गुड्डू पुत्र अफजाल जो मदरसा जमीयतुल
इकरा, जैदपुर, बाराबंकी में मास्टर है, उन्होंने पीड़िता के पति से कहा कि मैं तुम्हारी व शबीना बानो की नौकरी लगवा देगे। अपनी पत्नी शबीना को मदरसे भेज दो, पीड़िता उक्त लोगों के विश्वास पर उक्त मदरसे पर आती-जाती रही। इस दौरान मुजीबुर्रहमान अपने दोस्त मलिक पुत्र अज्ञात, महफूज पुत्र अफजाल व मेंहदी रजा पुत्र अज्ञात के साथ दिनांक 05.11.2022 को मजबूरी का नाजायज फायदा उठाकर उक्त जैदपुर के मदरसे में अश्लील हरकतें व छेड़छाड़
करते हुए शारीरिक शोषण किया, विपक्षीजन उक्त मदरसे में कई अनैतिक कार्य करते हैं। उक्त लोगों ने पीड़िता व उसके पति को काफी दिन तक कोई काम नहीं दिलाया। कुछ दिन बाद दिनांक 20.12.2022 को पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने लखनऊ ले गये और पीड़िता को ऐसी जगह ले गया जहां पर गलत काम होता है और बदले में मुझको वहीं पर छोड़कर भाग आये और मोटी रकम वसूल लिया। पीड़िता
किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़िता ने इन लोगों पर जोर दिया तो कहने लगे कि हमारा काम निकल गया, अब भाग जाओ, पुलिस में शिकायत मत करना नहीं तो तुम्हारा अपहरण करवाकर घाघरा में फेंकवा देंगे। विपक्षीजन कई लड़कियों की इज्जत लूटकर उनका जीवन बरबाद कर चुके है। अब उक्त लोगों ने पीड़िता का फोन नम्बर कई लोगों में वायरल कर दिया है, जहां से लोग गंदी-गंदी गालियां व मैसेज करते हैं। यह लोग पीड़िता को समाज में बदनाम व बेइज्जत कर रहे हैं। उक्त लोगों ने जैदपुर के सम्मानित व्यक्तियों के विरूद्ध पीड़िता का नम्बर इस्तेमाल करके झूठे प्रार्थना पत्र पोर्टल पर पूर्व में पंजीकृत करवाया है। उक्त लोगों का आपराधिक
इतिहास है, इस कारण पीड़िता व उसके परिवार को जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है। पीड़िता ने दिनांक 17.01.2023 को श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र
दिया था उसके बाद जैदपुर का अत्ताउल्लाह पुत्र अब्दुल समद एक अज्ञात कहते हैं कि उपरोक्त व्यक्ति हमारे गैंग के सदस्य हैं अगर इनके खिलाफ शिकायत
किया तो तुमको व तुम्हारे पति को खालिद बानो के द्वारा फर्जी मुकदमें में फंसवा देंगे। स्थानीय पुलिस भी विपक्षीजन के दबाव में काम कर रही है।
अब देखना यह है कि क्या स्थानीय पुलिस अभियुक्तों के विरूद्ध रिपोर्ट
दर्ज करेगी या पीड़ित को थकहार के अपने घर में ही रहने के लिए कैद होना
पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।