अपराधअब तकअभी तकउत्तर प्रदेशसीतापुर
महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर कि हत्या।

महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर कि हत्या।
रिपोर्ट:-सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
जनपद सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरनी कीरतपुर में छह दिन पूर्व एक युवक का शव टैंक में मिलने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि लखनऊ के रहने वाले युवक की हत्या एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिल कर की थी और उसका शव को नग्न हालत में शौचालय के टैंक में डाल दिया था। मृतक और आरोपी महिला के बीच काफी समय से शरीरिक संबंध थे। लखनऊ का युवक उससे मिलने गांव आया था। यहां महिला और युवक को आपत्तिजनक हालत में महिला के बेटे ने देख लिया था। जिसके बाद मां-बेटे ने मिलकर युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके बेटे की तलाश की जा रही है।