महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर जनपद पुलिस द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया

महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र नई किरण का आयोजन कर जनपद पुलिस द्वारा 03 परिवारों को बिखरने से बचाया
सिद्धार्थनगर ब्यूरोचीफ विजय पाल चतुर्वेदी
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी के निर्देश पर दिनांक 29/11/2020 को महिला थाना पर परिवार परामर्श केंद्र /नई किरण का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 05 पत्रावलीयां विचारार्थ प्रस्तुत हुई तथा समस्त पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए । परामर्श के बाद अंजनी पत्नी विजय उर्फ़ बब्लू निवासी जीवा थाना/कोतवाली बांसी जनपद-सिद्धार्थ नगर,शारदा पत्नी तौलन निवासी बहादुरपुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थ नगर,साजिदा खातून पत्नी फिरोज अहमद थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर 03 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ । परामर्श के मुख्य परामर्शदाता,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,विनय कांत मिश्रा, शमशुल हक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में श्रीमती मंजू सिंह,प्रभारी निरीक्षक महिला थाना,महिला मुख्य आरक्षी सरोज माला, महिला आरक्षी ब्यूटी गिरी, महिला आरक्षी किरन वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।