google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अभी तकअपराध

महिला कॉन्स्टेबल श्रुति कुमारी की आत्महत्या मामले में एक थानेदार को ही गया आरोपी बनाया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बिहार के अररिया में सिमराहा थाना की महिला कॉन्स्टेबल श्रुति कुमारी ने आत्महत्या कर ली वहीं उसके आत्महत्या मामले में एक थानेदार को ही आरोपी बनाया गया है एसपी हृदयकात ने नरपतगंज के आरोपी थानेदार किंग कुंदन को सस्पेंड करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया है हालांकि गिरफ्तारी के आदेश की भनक मिलते ही आरोपी थानेदार थाना के मुंशी को मोबाइल का सिम सौंपते हुए फरार हो गया दरअसल , श्रुति के आत्महत्या मामले में उसके पति कुमार गौरव ने थानेदार पर संगीन आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई हैं कुमार गौरव ने थानेदार पर आरोप लगाया कि श्रुति को साथ रखने का प्रलोभन देने के बाद वो अपने बच्चों का हवाला देकर वादे से मुकर गया जिसकी वजह से श्रुति डिप्रेशन का शिकार हो गई और फंदे पर लटककर जान दे दी मामले में अररिया के डीएसपी गौतम कुमार ने बताया कि इस मामले में एसपी द्वारा नरपतगंज थानेदार किंग कुंदन को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है हालांकि थानेदार गिरफ्तारी के डर से जिले से फरार हो गया है , जिसकी तलाश जारी है बताया जाता है कि जैसे ही थानेदार किंग कुंदन को अररिया से सस्पेंड होने और गिरफ्तारी के आदेश की जानकारी मिली तो वह अपनी गाड़ी छोड़कर किसी सहयोगी के वाहन से जिले से फरार हो गया क्या है मामला ?

बता दें कि शुक्रवार को सिमराहा थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर किराए के मकान में एक महिला कॉन्स्टेबल ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली मृतका का नाम श्रुति कुमारी है जो 2018 बैच की थी श्रुति सिमराहा थाना में तैनात थी मृतका शादीशुदा थी और किराए के मकान में रहती थी

जहां उसके पति का भी आना – जाना लगा रहता था घटना के बारे में बताया जाता है कि किराए के मकान में गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे श्रुति खाना खाकर कमरे में गई थी शुक्रवार की सुबह मुंगेर से उसके पति के फोन को उसने रिसीव नहीं किया तो पति ने मकान मालिक को फोन किया वहीं 10.30 बजे दिन में वह मेस में खाना खाने भी नहीं पहुंची तो उसकी सहेली ने भी फोन किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया आखिर में जब सहेली श्रुति को देखने के लिए उसके कमरे पर गई तो उसका कमरा बंद था वहीं जब खिड़की से झांककर देखा तो श्रुति फंदे से झूल रही थी श्रुति और थानेदार के बीच संबंध बताया जाता है कि श्रुति पहले अररिया थाने में तैनात थी जहां का थानेदार किंग कुंदन था बाद में श्रुति सिमराहा थाना चली गई और किंग कुंदन का तबादला नरपतगंज हो गया लेकिन दोनों के संबंधों की शुरुआत अररिया से ही हुई थी बात इतनी बढ़ चुकी थी कि श्रुति ने अपने पति कुमार गौरव को कह दिया था कि वो अब किंग कुंदन के साथ रहेगी हालांकि किंग कुंदन के मुकर जाने के बाद श्रुति ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया वहीं अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है लेकिन पति की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज कर किंग कुंदन के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है . जानकारी के मुताबिक श्रुति ने कुमार गौरव से चार साल पहले घरवालों की मर्जी के विरुद्ध प्रेम विवाह किया था कुमार गौरव कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाता था जब कि श्रुति उस समय बिहार पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रही थी दोनों मुंगेर के रहने वाले थे .

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button