फर्रुखाबाद
महिलाओं ने एक दूसरे पर शराब बेंचने का लगाया आरोप

रिपोर्ट- मोहम्मद इसरार
फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र गिहार बस्ती व रामलीला मैदान मैं अचानक छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन व कच्ची शराब की बरामद लहंन को पुलिस ने नष्ट कर शराब को कब्जे में लिया पुलिस फोर्स देख शराबियों में भगदड मच गई और शराब का कारोबार करने वालों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया कुछ शराब व्यापारियों ने तो अपनी अपनी शराब को पुलिस को देख छिपा दिया पुलिस व गिहार समुदाय की महिलाओं के बीच काफी तीखी झडपें भी हुई सभी गिहारों ने एक दूसरे पर शराब बेंचने का आरोप लगाया उधर राम लीला ग्राउण्ड में पुलिस ने घरों के अन्दर जाकर अचानक छापेमारी कर शराब की बरामद