महाशिवरात्रि फाल्गुन मेला 18 फरवरी को लेकर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक संपन्न ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। महाशिवरात्रि फाल्गुन मेला 18 फरवरी 2023 के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में तहसील रामनगर के सभागार में बैठक आहूत की गई ।
बैठक के दौरान पार्किंग व बैरियर व्यवस्था , बैरिकेडिंग के कार्य, बोहनिया तालाब व अभरन तालाब की सफाई व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की जांच, नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों की मेला क्षेत्र में तैनाती, पुलिस /सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग परिवर्तन व्यवस्था, विद्युत व प्रकाश व्यवस्था, सोलर लाइट, खोया पाया केंद्र, मेला में विक्रय सामग्री का रेट निर्धारण, मेला में छुट्टा जानवरों को हटाया जाना सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि बैरिकेडिंग के कार्य को कल तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये। बैरिकेडिंग का कार्य समय से पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य जिस विभाग को दिए जा रहे हैं, उनको पूरी संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करे। किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल के अन्दर ही सुव्यवस्थित ढंग से गाड़ियां खड़ी करायी जाये, साथ ही पार्किंग स्थल की वेरिकेटिंग व प्रकाश की व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की जाए । उन्होंने कहा कि मेला परिसर में लटक रहे विद्युत तारों को सही कर दिया जाए।
अपर जिलाधिकारी ने बोहनिया तालाब के पास और पुल के पास अतिरिक्त सोडियम लाइट लगाए जाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स का परिचय पत्र बनाकर ड्यूटी समय से लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों को समीपस्थ गौ आश्रय केंद्र पर पहुंचा दिया जाए तथा मेले परिसर में कैटल कैचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अभरन तालाब के आसपास चारों तरफ किसी भी प्रकार की दुकानें ना लगाई जाए। उन्होंने महादेवा मेला के समस्त गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी रामनगर ने बताया कि आग लगने की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी दुकानदार अपने पास तीन बोरी सफेद बालू और बाल्टी अवश्य रखे। अपर जिलाधिकारी ने बैठक के उपरान्त मंदिर मेले प्रांगण का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव,उप जिलाधिकारी रामनगर सुश्री तान्या, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्रीमती बीनू सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।