महमूदाबाद तहसील में कर्मचारियों के लिए चलाया गया टीका करण का अभियान।

रिपोर्ट:- सर्वेश कुमार।
जनपद सीतापुर तहसील व थाना महमूदाबाद के सभी विभागों के कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें। यह सब हमारे फ्रंट लाइन वर्कर है और चुनाव में इन सबकी ड्यूटी भी लगाई जानी है। अभियान चलाकर कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाया जाये। इस मामले में लापरवाही न बरती जाए राजस्व, पुलिस, नगर पालिका, स्वास्थ्यकर्मी इन सबकी सूची बनाकर पूरे जिले में टीकाकरण करवाया जाये।
यह बात प्रदेश की वाणिज्य कर एवं स्टाम्प आयुक्त एवं जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के उपरांत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन के संभावित खतरे को लेकर शासन अलर्ट है। जिले में प्रथम डोज शत-प्रतिशत करवाना है 15-18 वर्ष के बच्चों को जो पढ़ रहे है अथवा जो ड्राप आउट हैं, उनको भी शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना है। बुधवार को नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने महमूदाबाद पहुॅंचकर महिला अस्पताल में वार्ड नम्बर 13 में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विभागों की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की उन्होंने महिला अस्पताल में बने कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया आक्सीजन मॉनीटर न लगे होने पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डा . दिनेश त्रिपाठी से जवाब तलब किया । सही जवाब न मिलने पर ए सी एम ओ से नाराजगी जाहिर की और तत्काल आक्सीजन मॉनीटर लगवाने और व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये । नोडल ने आक्सीजन प्लांट के बाहर आपातकालीन नम्बर लिखवाने , आक्सीजन प्लांट की विधिवत जांच कराकर सुचारू रूप से शुरू रखने के निर्देश भी दिये । नोडल वैक्सीनेशन स्थिति का जायजा लिया अधिकारी ने सिहारूखेड़ा गौशाला पहुंचकर जानकारी ली नोडल अधिकारी ने सीता इण्टर कालेज में किशोरो की नोडल अधिकारी संविलियित विद्यालय चतुराबेहड़ भी पहुंची वहां स्वास्थ्यकर्मियों से वैक्सीनेशन के प्रथम और द्वितीय डोज की स्थिति पूछी उन्होंने नगर पालिका के रैन बसेरे का निरीक्षण किया । इस दौरान डीडीओ राकेश कुमार , एसडीएम दिव्या ओझा , तहसीलदार मनीष कुमार , सीओ रविशंकर प्रसाद , कोतवाल अनिल कुमार सिंह , ईओ शैलेन्द्र कुमार दुबे , रूचि वर्मा , ललित सिंह , लेखपाल , प्रदीप शाह लेखपाल आदि उपस्थित रहे ।