Advertisement
बाराबंकी

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष अभियान के तहत अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया बूथों का सघन निरीक्षण

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।दिनांक – 07 नवम्बर, 2021
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रशेखर द्वारा अर्हता 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस के अवसर पर पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ किया गया । अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद में पोलिंग स्टेशनों जैसे- प्राथमिक विद्यालय मालिनपुर, प्राथमिक विद्यालय बनीकोडर, पटेल पंचायती इंटर कॉलेज तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर बूथ सहित अन्य बूथों पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-पंजीकरण हेतु चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पटेल पंचायती इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 341,342 तथा 343 पर अभियान के तहत की जाने वाली कार्यवाहिया जानी, जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ से डोर टू डोर सर्वेक्षण की जानकारी ली। निर्देश दिए कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नए मतदाता बनने से किसी भी दशा में वंचित न रहने पाए। बीएलओ से उनकी ट्रेनिंग की जानकारी ली। बीएलओ मृतकों की जानकारी संकलन व उनका सत्यापन कर उनका नाम सूची से विलोपित कराए। महिलाओ को मतदाता बनाने पर फोकस करें। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि सर्वे का अंकन पंजिका में अवश्य करें। दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं की सूची पृथक से भी तैयार करें। सुपरवाइजर बीएलओ से समन्वय कर उनकी पंजिकाए दुरुस्त कराए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ यह सुनिश्चित कराएं की नए मतदाता फार्म की प्रत्येक एंट्री प्रॉपर भरें, आवश्यकतानुसार उनकी मदद करें। फार्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें।
इसके बाद अपर निर्वाचन अधिकारी विधानसभा दरियाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, अहमदपुर पहुंचे। जहां स्थापित बूथ संख्या 360,361,367 तथा 369 के बीएलओ से बातचीत कर कुल वोटर, महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या जानी।उन्होंने ने बीएलओ के विभिन्न पंजिका देखी, जरूरी निर्देश दिए। कोई भी 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके महिला व पुरुष मतदाता बनने से वंचित न रहने पाए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों के जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। इसी अवधि में आयोग द्वारा 07.11.2021 (रविवार), 13.11.2021 (शनिवार), 21.11.2021 (रविवार) तथा 27.11.2021 (शनिवार) को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इन विशेष की तिथियों में समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क निरीक्षण कराये जाने हेतु एकीकृत निर्वाचक नामावली के साथ समस्त फार्मों सहित पूर्वान्ह 10 बजे से 04 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 10 से 04 बजे के अतिरिक्त समय में सभी पुनरीक्षण केन्द्रों पर एक-एक पदाभिहित अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दावें व आपत्तियों के आवेदन को स्वीकार करेंगे।
उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनायें। उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त विशेष अभियान की तिथियों में अपने नियत मतदेय स्थल पर पहुँचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करने के उपरान्त आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 एवं किसी प्रकार की अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध किये जाने हेतु फार्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरण हेतु फार्म-8ए भरकर जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में ‘वोटर हेल्पलाइन एप‘ को डाउनलोड कर आनलाइन प्रक्रिया को भी अपनाया जाना चाहिये। बूथ लेवल अधिकारियों को ‘गरूण एप‘ डाउनलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण www.nvsp.in अथवा www.voterportal.eci.gov.in पर कराया जाय तथा इसका प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्याद लोगों तक पहुँचाया जाय। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकतंत्र की प्रक्रिया को भलिभाॅति समझें तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन मजबूत लोकतंत्र के लिये करें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उप जिलाधिकारी रामसनेही घाट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!