मसौली के युवा खिलाडियों ने प्रतिभाग किया ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी । आज दिनांक 01.03.2023 को सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत आज खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थित जमील उर रहमान किदवई स्मारक स्टेडियम में किया गया । कार्यक्रम में विकास खण्ड देवां, विकास खण्ड बंकी, विकास खण्ड मसौली के युवा खिलाडियों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम समापन के अवसर पर खेल प्रतिभागियों व उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा व मार्ग निर्देशन में जनपद बाराबंकी के सभी ब्लाकों में खेल महोत्सव के तहत ’’सांसद खेल स्पर्धा’’ के अन्तर्गत खेलों का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे गाँव -गाँव में छुपी प्रतिभा को निखारकर जिला स्तरीय , राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुचाया जा सकें । बड़ागांव स्थित स्टेडियम में आयोजित 100 मीटर की पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान देवां के शिवागौतम , दूसरा स्थान बंकी के सौरभ सिंह , तीसरा स्थान बंकी के अमन पाल , 200 मीटर की पुरुष वर्ग की दौड़ में देवां के आशीष सिंह ने पहला स्थान , कन्हैय्या चौहान ने दूसरा स्थान , संतोष यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया । वही 400 मीटर की दौड़ में संजीत यादव ने पहला स्थान, पारस ने ने दूसरा स्थान, ज्ञान सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
महिला वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में नीतू ने पहला स्थान , शिखा वर्मा मसौली ने दूसरा स्थान , ललिता बंकी ने तीसरा स्थान, 200 मीटर की दौड़ में देवां की अंजली प्रथम स्थान , मसौली की मधु शर्मा ने दूसरा स्थान व बंकी की सुधा वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया । महिला वर्ग की 400 मीटर की दौड़ में मसौली की मधु शर्मा ने पहला , राधा ने दूसरा और बंकी की सुधा वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया । कार्यक्रम में आयोजित पुरुष वर्ग की कबड्डी में टीम शिव क्लब विजेता रही व टीम देवां उपविजेता रही । इसी तरह से महिला वर्ग की कबड्डी में टीम शिव क्लब विजेता व टीम मसौली उपविजेता रही । सांसद श्री रावत जी ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । और कहा कि मैं सभी खिलाडियों को बहुत -बहुत शुभकामनाये देता हूँ । और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी, भुल्लन वर्मा, राजकुमार सोनी, राम केवल वर्मा, विनीत वर्मा, प्रवीन मिश्रा, प्रधान गण सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहें ।