स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
रामनगर बाराबंकी।आज दिनाक 15 जनवरी को रामनगर टाउन हाल, बाराबंकी में हम सभी के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान का उद्धघाटन समारोह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित किया गया।निधि समर्पण के निमित्त प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा रामबाबू द्विवेदी ने एक लाख एक रुपये की आंशिक सहयोग राशि का चेक संघ कमेटी को समर्पित किया एवं अपनें सहयोगियों से भी इस अभियान में पूर्ण सहयोग करनें की अपील की, इसी क्रम में समाजसेवी दुर्गेश चतुर्वेदी नें 51000/- रुपये की नगद राशि, विनय कुमार विश्वकर्मा नें 21000/- रुपये का चेक, सौरभ मिश्रा 21000/- रुपये का चेक, त्रिलोकपुर निवासी प्रगतिशील किसान उमाशंकर मिश्रा नें 21000/- रुपये का चेक, स्व. अयोध्या प्रसाद बाजपेई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा ट्रस्ट की ओर से संतोष बाजपेई नें 21000/- रुपये का चेक एवं व्यवसायी निर्मल सोनी द्वारा 11 चांदी के सिक्के अभियान कमेटी को सहयोग राशि के तौर पर समर्पित किये।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा 15 जनवरी 2021 से श्रीराम मंदिर निधि समर्पण जन सम्पर्क अभियान का राष्ट्र स्तरीय जनसंपर्क का शुभारम्भ किया गया है, इस अभियान के तहत आरएसएस की टीम व्यापक स्तर पर लोगों से समर्पण राशि एवं सहयोग लेनें का कार्य करेगी जिससे हिंदुओं की आस्था के केंद्र श्रीराम का अयोध्या में जनसहयोग के माध्यम से भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा सके।
संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रामभक्त, मंडल स्तरीय कार्यकर्तागण एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।