मरीजों का उपचार एवं दवायें निषुल्क प्रदान की जा रहीं हैं।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की कार्यकारी नोडल अधिकारी एवं मनोचिकित्सक डा0 आरती यादव ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को नींद न आना, या अत्यधिक नींद आना या बीच-बीच में नींद का टूटना, तनाव, उलझन, घबराहट, बेचैनी, चिड़चिड़ापन एवं किसी चीज के बारे में जरूरत से ज्यादा चिंतित रहना। जीवन के प्रति निराष रहना एवं आत्महत्या के विचार आना, आत्म विष्वास की कमी महसूस करना तथा ध्यान न लगना, बेवजह शक-संदेह करना, अपने आप में बुदबुदाना-बड़बड़ाना, एवं इषारे कर अपने आप में बाते करना। भूत-प्रेत, देवी देवता, जिन्न आदि की छाया का भ्रम होना। बच्चों का पढ़ाई लिखाई में ध्यान न लगना, बौद्धिक क्षमता में कमी होना तथा जरूरत से ज्यादा शरारत एवं एकाग्रता में कमी होना। उम्र के साथ याददाश्त की कमी होना तथा व्यक्तिगत एवं सामाजिक क्रियाकलापों में ध्यान देने में असमर्थ होना। मिर्गी, बेहोशी या अन्य किसी प्रकार के दौरे आना। नषीले पदार्थों का सेवन तथा उससे उत्पन्न मानसिक एवं व्यावहारिक समस्यायें जैसे- मारपीट, गुस्सा, चिड़चिड़ापन, काम पर ध्यान न देना, पुरूषार्थ में कमी होना इत्यादि की कोई समस्या है तो ऐसे लोग जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओ0पी0डी0 में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सम्पर्क कर सकते हैं। मरीजों का उपचार एवं दवायें निषुल्क प्रदान की जा रहीं हैं।
डा0 आरती यादव ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चयनित 24 इण्टर कालेजों में मनदूत एवं मनपरी का चयन किया गया है तथा अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को प्रषिक्षित किया गया है जो मानसिक समस्या से ग्रसित छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओ0पी0डी0 से सम्पर्क कराने का कार्य करेंगे। सम्प्रेषण ग्रह, जिला कारागार, वृद्धा आश्रम षिविर शेड्यूल के अनुसार एवं दिव्यागों हेतु प्रमाणपत्र षिविर प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आयोजित किये जा रहें हैं।
नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 डा0 विनोद कुमार ने बताया कि जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत माह में एक बार चयनित आठ सामु0स्वा0केद्रों- प्रथम मंगलवार-सतरिख, द्वितीय मंगलवार-देवा, तृतीय मंगलवार-रा0स0घाट, चतुर्थ मंगलवार-सिरौलीगौसपुर एवं प्रथम वृहस्पतिवार-फतेहपुर, द्वितीय वृहस्पतिवार बड़ागाव, तृतीय वृहस्पतिवार हैदरगढ़ एवं चतुर्थ वृहस्पतिवार रामनगर पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की ओ0पी0डी0 का संचालन किया जा रहा है तथा एक विषाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार षिविर का आयोजन उपरोक्त सामु0स्वा0केन्द्रों पर किया जा रहा है। दिनांक 21.02.2023 को सामु0स्वा0केद्र राम सनेही घाट, 23.02.2023 कों सामु0स्वा0केन्द्र रामनगर, 28.02.2023 सामु0स्वा0केन्द्र सिरौलीगौसपुर, 02.03.2023 एवं 30.03.2023 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडा़गांव में विष्व बाइपोलर दिवस के अवसर पर विषाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, उपचार षिविर का आयोजन किया जाना है।
मनचेतना दिवस का आयोजन प्रत्येक वृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर, हैदरगढ़, रामनगर एवं सिरौलीगौसपुर पर किया जा रहा हैै। जिला अस्पताल पुरूष की ओ0पी0डी0 में जिला काउन्सलिंग सेन्टर (मनकक्ष) की स्थापना की जा चुकी है तथा मनकक्ष हेल्पलाइन नं 9455033379 जारी किया जा चुका है, जिसमें कोई भी व्यक्ति मानसिक विभाग से जुड़ी समस्याओं के बारे मेें प्रातः 8ः00 बजे से 2ः00 तक जानकारी प्राप्त कर सकता है। जिला काउन्सलिंग सेन्टर (मनकक्ष) में प्रतिदिन जनपद में कार्यरत विभिन्न कार्यक्रमों के तीन काउन्सलर अपनी सेवाऐं मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेषानुसार प्रदान कर रहे हैं। नोडल अधिकारी ने बताया कि दवा से दुआ शिविर, अरबन स्लम शिविर एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट शिविर का आयोजन मार्च माह में किया जाएगा एवं शेड्यूल की जानकारी बाद में दी जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में भारत सरकार की कोर समिति के निर्देशानुसार पी0एम0एस0 संवर्ग के चिकित्सकों को मनोरोग विधा में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है, अब तक जनपद के 38 चिकित्सा अधिकारियों को मनोरोग विधा में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।