मनरेगा योजनान्तर्गत 11 निर्माण कार्यों का उद्घाटन जिले के यशस्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के कर कमलों द्वारा किया गया ।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा।
बाराबंकी । विकास खण्ड मसौली के अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम शाहपुर कडेरा में वर्ष 2021-22 के अंतर्गत मनरेगा योजनान्तर्गत 11 निर्माण कार्यों का उद्घाटन जिले के यशस्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के कर कमलों द्वारा किया गया । उद्घाटन किये गये 11 निर्माण कार्यों में लगभग -46 लाख रूपये की लागत आयी । उक्त कार्यों में चन्द्रशेखर के घर से राजेन्द्र के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य, राजेन्द्र के घर से रामसजीवन के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य, रामसजीवन के घर से गुलाब चन्द्र के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य, बलराम के घर से मेन इण्टरलाकिंग तक इण्टरलाकिंग कार्य, गुलाब के घर से विपिन के घर तक इण्टरलाकिंग कार्य, विपिन के घर से शिव मन्दिर तक इण्टरलाकिंग कार्य, पंकज के नल से हरिश्चन्द्र शुक्ला के खेत तक इण्टरलाकिंग कार्य, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य व हरिश्चन्द्र शुक्ला के खेत से विद्यावती के घर तक इण्टरलाकिंग कार्यों तथा दो पक्के नालों (शिव मन्दिर से दीपक के बंगला तक व दीपक के घर से झबरा तालाब तक )का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सड़के विकास की जननी है जब सड़के ठीक होती है तो लोगों का अवागमन सुगम हो जाता है। उक्त सडकों के निर्माण से शाहपुर कड़ेरा के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी । अवशेष कार्य जो रह गए है उन्हें जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा, सांसद आदर्श गाँव का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा । और इसी तरह के कार्य बाराबंकी क्षेत्र में मेरे द्वारा कराए जा रहे है, क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास में कोई कमी नहीं होगी । मेरा लक्ष्य है कि बाराबंकी के सभी गांव-गलियों में पक्की सड़कें हों, तथा हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक जो विकास का सांचा खींचा है, उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । उसी के क्रम में केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार लगातार मार्गों की बेहतरी की दिशा में तेजी से काम कर रही है, जिसका व्यापक लाभ आमजनमानस को मिल भी रहा है। । हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत से मार्गों का निर्माण कराया है ।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह , अवर अभियंता ग्रामीण पी. के गौतम, प्रधान नीतू वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र वर्मा, महेश रावत , नितीश वर्मा, धर्म राज वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, अतुल वर्मा, विजय पाल रावत , राम उदित , निर्मल कुमार, नवीन सिंह राठौर शिवकुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें ।