मध्यप्रदेश से ट्रक चोरी कर बंगाल बेचने की फिराक में ले जा रहा शातिर अन्तन्तिीय ट्रक चोर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश से ट्रक चोरी कर बंगाल बेचने की फिराक में ले जा रहा शातिर अन्तन्तिीय ट्रक चोर गिरफ्तार चोरी की एक अदद ट्रक कीमती करीब 2200000 / – रूपये बरामद
जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय के निर्देशन एवम् श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर सन्तोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.06.2021 की रात्रि में गश्त के दौरान संदिग्ध परिस्थितयों में इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक खड़ा करके नम्बर प्लेट को बदल रहे व्यक्ति से रोकटोक कर पूछताछ करते हुए ट्रक के सम्बन्ध में छानबीन की गयी तो ट्रक संख्या HR 58 A 5564 जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश के थाना क्षेत्र बहोड़ापुर से दिनांक 14.06.2021 को चोरी किया जाना पाये गया इस सम्बन्ध में थाना बहोडापुर जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश पर मु.अ.सं. 435/21 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र यमराज नि 0 म 0 नं 0 181 चिरया थाना झुझन जिला – भिवानी ( हरियाणा ) उम्र करीब 24 वर्ष को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया है व थाना अलीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । > नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण – कृष्ण कुमार पुत्र यमराज नि 0 म 0 नं 0 181 चिरया थाना झुझन जिला – भिवानी ( हरियाणा ) उम्र करीब 24 वर्ष आपराधिक इतिहास का विवरण – मु.अ.सं. 158/21 धारा 41,411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली मु.अ.सं. 435/21 धारा 379 भादवि थाना बहोडापुर जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश गिरफ्तारी का दिनांक , समय व स्थान – दिनांक – 16.06.2021 समय 23.00 बजे स्थान इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प रेवसा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली > विवरण बरामदगी – 1. ट्रक 12 पहिया टाटा कम्पनी का रजिस्ट्रेशन नम्बर H.R. 58 A5564 सम्बन्धित मु.अ.सं. 435/21 धारा 379 भादवि थाना बहोड़ापुर जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश 2. जामा तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन टच स्क्रीन ओपो की A37F और 1100 रूपये नगद बरामद > अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण पूछताछ में अभियुक्त मो . राशिद उर्फ आशू द्वारा बताया गया कि यह ट्रक उसने ट्रांसपोर्ट नगर ग्वालियर म 0 प्र 0 में खड़ी देखकर और ट्रक के आस पास किसी व्यक्ति के न होने पर ट्रक को दिनांक 14.06.2021 को चुरा कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहा था , रास्ते में पकड़ा न जाये इसलिये गाड़ी खड़ी करके इसका नम्बर प्लेट निकाल रहा था इसके पश्चात इस ट्रक को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाकर बेच देता वहां पर अच्छा पैसा मिल जाता है । गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम 1. निरीक्षक संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 2. उ 0 नि 0 राजकुमार पाण्डेय थाना अलीनगर , चन्दौली 3. का 0 दिनेश थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 4. का 0 बृजेश थाना अलीनगर जनपद चन्दौली