
फ़िरोज़ाबाद। एटा के रायपुर बझेरा में मदरसा गौसिया गुलशने बरकात में आईपीएस सैयद मोहम्मद अफ़ज़ल कादरी की चेहल्लुम फातिहा का आयोजन किया गया। चेहल्लुम फातिहा से पहले मदरसे में कुरानख्वानी का आयोजन किया गया। मदरसा संचालक हज़रत चाँद मियां कादरी बरकाती ने मदरसे के छात्रों को कपड़े वितरित किए। सैयद मोहम्मद अफ़ज़ल कादरी की चेहल्लुम फातिहा में गरीबो को कम्बल बांटे गए। चेहल्लुम फातिहा के दौरान नात व तकरीर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तकरीर के जरिए सैयद मोहम्मद अफजल कादरी बरकाती की मुबारक़ जिंदगी पर रौशनी डाली गई। कार्यक्रम में मदरसा संचालक, हज़रत चाँद मियां कादरी बरकाती, ने कहा कि सैयद मोहम्मद अफ़ज़ल कादरी ईमानदार अफसर के साथ गरीबो के लिए मसीहा थे। उंन्होने अपनी ड्यूटी के दौरान मानवता की मिसाल पेश की। वह हमेशा गरीबो की मदद किया करते थे। सैयद मोहम्मद अफजल कादरी साहब हमेशा हमारे दिल मे रहेंगे। उनका ख्वाब था कि हर तबके का बच्चा पढ़ लिखकर देश की तरक्की में अपनी अहम हिस्सेदारी अदा करें। चेहल्लुम फातिहा में दुआएं की गई। इस मौके पर नदीम बाबा सहित मदरसे का स्टाफ व अकीदतमंद मौजूद रहे।
फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो रिहान अली