मतदाता सहभागिता व मतदाता साक्षरता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत एक मशाल रैली का भी शुभारम्भ किया गया।

रिपोर्ट:- शिवा वर्मा।
बाराबंकी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद के मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने व उन्हें नैतिक मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता सहभागिता व मतदाता साक्षरता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत एक मशाल रैली का भी शुभारम्भ किया गया। इस रैली में एनसीसी/एनएसएस के कैडेट्स के साथ विभिन्न अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया। यह रैली कलेक्ट्रेट से निकलकर पुलिस लाइन होते हुए छाया चैराहा होते हुए यह रैली प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में बूथों का भ्रमण करती हुई राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 के दिन समाप्त होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 27 फरवरी, 2022 को जनपद के सभी मतदाताओं से मतदान करने का संदेश देती हुई एक मुहर भी जारी की गयी, जिसका प्रयोग जनपद के सभी शासकीय/अर्ध शासकीय विभागों, बैंको, वाणिज्यिक एवं व्यापारिक संस्थाओं से प्रतिदिन किये जाने वाले पत्राचार तथा जारी किये जाने वाले बिल वाउचर पर अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश भी दिये गये है।
कार्ययोजना के अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया जायेगा और मतदाता जागरूकता सम्बन्धी होर्डिंग प्रत्येक नगर निकाय/नगर पंचायत तथा विकास खण्ड तथा तहसीलों में लगायी जायेगी। विभिन्न ग्रामों में गठित निगरानी समिति के साथ मतदाता जागरूकता समिति का समन्वय करके बूथ से सम्बन्धित मतदाताओं के घर जाकर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा और उन्हें कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित करने का कार्य किया जायेगा।
प्रत्येक बूथ की एक मुख्य दीवार को स्वीप दीवार के रूप में चिन्हित करते हुए उस पर मतदाताओं को नैतिक मतदान हेतु जागरूक करने वाले संदेश अंकित कराये जायेंगे। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कला, संगीत, साहित्य, खेल, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठित मतदाताओं से वीडियो संदेश प्राप्त करके उन्हें मतदाताओं के बीच प्रसारित किया जायेगा।
इन सभी गतिविधियों के साथ प्रत्येक शासकीय/अर्द्धशासकीय विभागों में कोविड हेल्पडेस्क के साथ सात मतदाता जागरूकता फोरम को भी प्रभावी ढ़ग से सक्रिय करके मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखकर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी सभी गतिविधियों को संचालित कराया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नोडल प्रभारी स्वीप/जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रवक्ता आशीष पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।