
रिपोर्ट :- पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा।
निन्दूरा बाराबंकी:-विकास खंड निन्दूरा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगातार चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अनुक्रम में प्राथमिक विद्यालय अखईपुर में ग्राम पंचायत की लगभग 100 महिलाओं एवं 150 पुरुष मतदाताओं को बैठक के माध्यम से जागरूक किया गया। बैठक में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी,निन्दूरा अखिलेश कुमार ने कहाँ की चुनाव लोकतंत्र का महापर्व हैं जिसमे हमे बढ़-चढ़कर और पूर्णतः निर्भीक होकर मत देना चाहिए। क्योंकि हम जिस प्रतिनिधि को चुनते हैं वही हमारे जन प्रतिनिधि हमारी व हमारे क्षेत्र समाज की समस्याओं को प्रदेश पटल पर रखते हैं। अतः हमें निडर होकर मतदान करना चाहिए ताकि हम अपना सही प्रतिनिधि चुन सके। कार्यक्रम में मुख्य आयोजन कर्ता प्राथमिक विद्यालय अखईपुर के प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र सिंह एवं यहां का पूरा विद्यालय परिवार रहा। उक्त बैठक में ग्राम प्रधान समेत लगभग 300 महिला और पुरूष मतदाताओं ने हिस्सा लिया।