मतगणना को स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु……।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी( पंचायत एवं नगरीय निकाय) बाराबंकी द्वारा बताया गया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु श्री पवन कुमार गंगवार, सचिव, लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ को जनपद बाराबंकी का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक महोदय दिनांक 06 मई, 2023 को जनपद में पहुचेंगे। श्री ओ० पी० त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी को (मो० न०- 9454457331) को प्रेक्षक महोदय का लाइजन आफिसर तथा श्री अनिल कुमार, आशुलिपिक, कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उत्तर प्रदेश जल निगम (मो0-81772863037) बाराबंकी को नामित किया जाता है
प्रेक्षक महोदय की रूकने की व्यवस्था रिलायन्स इन्डस्ट्रीज, लिमिटेड, देवा रोड बाराबंकी के अतिथिगृह में की गई है। प्रेक्षक महोदय और स्टाफ आफिसर के लिए अच्छी कन्डीशन का एक वाहन और एक जीप की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी निर्वाचन यातायात द्वारा की जायेगी। प्रेक्षक महोदय के वाहन में वायरलेस सेट और पी0एस0ओ0 की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी द्वारा की जायेगी, उनके द्वारा प्रदत्त एस्कोर्ट व्यवस्था हेतु लाइजनिंग आफिसर के वाहन का प्रयोग किया जायेगा। लाइजनिंग आफिसर प्रेक्षक महोदय को लखनऊ से लाने, उनके लिए विभिन्न सूचनायें एकत्र करने, जनपद भ्रमण के दौरान उनके साथ रहने और उनसे सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रभावी समन्वय करने हेतु उत्तरदायी होंगे।