
रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी:- मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया निवासी रंजीत गौतम 20 व इसी गांव के अंकित यादव 22 उमरा औधोगिक क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। रविवार सुबह दोनों बाइक से मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। टिकैतगंज -बाबागंज मार्ग पर मौहसंड गांव निकट मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को समाने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, बाईक सवार ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में रंजीत गौतम की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई।जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया।