अब तकअपराधअभी तकउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़
मकान की विधिवत तलाशी करने पर 9 लीटर महुआ शराब जप्तकर

सौरभ चौधरी
छत्तीसगढ़ भिलाई राजनांदगाँव कलेक्टर
श्री जयप्रकाश मोर्य के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला राजनांदगाँव श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 01-05-2020 को बोरतलाव थाना अन्तर्गत (1) ग्राम अण्डी में सूचना के आधार पर सुरीत दास नवगोडे पिता बुधराम के रिहायशीमकान की विधिवत तलाशी करने पर 9 लीटर महुआ शराब जप्तकर छ. ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई दौरान श्रीमती निरूपमा लोन्हारे सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी वृत्त डोगरगढ आरक्षकों में छोटलाल आर्मो , लालसिह राजपुत , संतोष कुमार अहीरवार , कार्तिक राम चंद्रवंशी एवं मुन्ना भोईर , वाहन चालक गोलू उपस्थित रहे ।