अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या से लखनऊ जा रही क्रेटा कार का टायर फटा

मंडल ब्यूरो सुमित अवस्थी अयोध्या जनपद बाराबंकी
भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या से लखनऊ जा रही क्रेटा कार का टायर फटा डिवाइडर टकराने के बाद कार का दूसरा टायर फटा कार कई पलथा खाकर पलटी उसमे सवार एक महिला सहित चार लोग घायल।घटना भेलसर चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज पर घटी घटना स्थल पर पहुंची भेलसर पुलिस ने सभी घायलों को अपनी सरकारी गाड़ी से सीएचसी रूदौली में कराया भर्ती।चालक की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर।