
रिपोर्ट:-शिवा वर्मा
बाराबंकी भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अन्तर्गत चल रहे सीखो-कमाओं प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री बालेन्दु द्विवेदी द्वारा किया गया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती मंजीत कौर, वरिष्ठ सहायक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बाराबंकी सीटेड संस्थान के ए0के0 श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी, उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानन्द महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेन्द्र शुक्ला ने की। कार्यक्रम का संचालन सीटेड के मसौली, बाराबंकी के केन्द्र प्रबन्धक महेश यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए महेश यादव ने प्रशिक्षण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए आशा व्ययक्त की कि प्रशिक्षार्थीगण अब अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी आजीविका सुनिश्चित कर सकेंगें। सीटेड के कार्यक्रम अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाऐं देते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनायें देते हुए, प्रमाणपत्र वितरित किया एंव भविष्य में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य जितेन्द्र शुक्ला ने सीटेड संस्थान द्वारा ऐसे प्रशिक्षण प्रदान करने पर हर्ष व्यक्त किया प्रशिक्षार्थियों में मुजीब खान, सुफियान, अख्तर अली, शबाना, शमा बानों, शमा परवीन, सायमा बानो, अफसर जहाँ आदि ने उपस्थित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।