भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना ‘‘जल जीवन मिशन’’ हर घर जल योजना के अन्तर्गत।

रिपोर्ट:-सौम्य वर्मा
भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना ‘‘जल जीवन मिशन’’ हर घर जल योजना के अन्तर्गत मुख्य अतिथि श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मा0 सदस्य विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद, के कर कमलों द्वारा विकास खण्ड बनीकोडर के अन्तर्गत 2 नग क्रमशः ग्राम तोरईगांव पेयजल योजना स्वीकृत वर्ष 2021-22 अनुमानित लागत रू0 386.78 लाख एवं ग्राम पंचायत दुल्लापुर पाइप पेयजल योजना अनुमानित लागत रू0 315.93 लाख तथा विकास खण्ड दरियाबाद के अन्तर्गत 2 नग क्रमशः सुर्रा ग्राम पाइप पेयजल योजना अनुमानित लागत रू0 264.12 लाख एवं रोहिला नगर ग्राम पाइप पेयजल योजना अनुमानित लागत रू0 339.11 लाख की भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन के समय श्री संजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम(ग्रामीण) , श्री मो0 कासिम हाशमी, सहायक अभियन्ता जल निगम, श्री पी0के0 मिश्रा, जूनियर इन्जीनियर तथा कार्यदायी संस्था मै0 गायत्री -रैमकी(जेवी) हैदराबाद के स्थानीय प्रतिनिधि श्री संदीप कुमार शुक्ला, सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, ग्रामों के ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। उक्त योजनाओं के निर्माण से समस्त ग्राम पंचायतो मे ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्घ प्राप्त हो सकेगा।